Rajasthan Roadways: राजस्थान में बंद रूटों पर फिर से दौड़ेंगी ग्रामीण बसें, 28 सितंबर से होगी शुरुआत

Rajasthan Rural Bus Service
X
राजस्थान में 28 सितंबर से ग्रामीण रूटों पर रोडवेज बस सेवा फिर से शुरू होगी। जोधपुर डिपो की 5 बसें केसरिया रंग में दौड़ेंगी।

Rajasthan Roadways: राजस्थान में लंबे समय से बंद पड़े ग्रामीण बस रूट्स पर एक बार फिर से रोडवेज बसें दौड़ती नजर आएंगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने ग्रामीण इलाकों के लिए बस सेवा बहाल करने का फैसला लिया है। यदि सभी तैयारियां समय पर पूरी हो गईं, तो 28 सितंबर को मुख्यमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया जाएगा।

पीपीपी मॉडल पर होगी बस सेवा

राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार, जिन गांवों तक अब तक रोडवेज सेवा नहीं पहुंच पाई थी, वहां तक बसें पहुंचाने की योजना बनाई गई है। यह बस सेवा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर चलाई जाएगी, जिसमें निजी संचालकों के माध्यम से वाहन संचालन कराया जाएगा। ग्रामीण रूट पर चलने वाली इन बसों का रंग केसरिया होगा और वाहनों पर रोडवेज का लोगो भी अंकित रहेगा।

जोधपुर डिपो से शुरू होंगी 5 बसें

शुरुआत में जोधपुर डिपो से 5 बसें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चलाई जाएंगी। इन बसों का संचालन रोडवेज बस स्टैंड से ही होगा। रोडवेज के मुख्य प्रबंधक उम्मेद सिंह ने जानकारी दी कि संचालन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और मुख्यालय से अंतिम आदेश मिलते ही बसें शुरू कर दी जाएंगी।

यात्रियों को मिलेंगी रियायती सुविधाएं

इन ग्रामीण बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को रोडवेज की सभी रियायती सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इन रियायतों का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

ये रूट होंगे शामिल

शुरुआती चरण में बसें जोधपुर से इन स्थानों के लिए चलाई जाएंगी।

  • बालेसर (दो रूट)
  • चाबा
  • चामू
  • चैराई
  • लूणी
  • उत्तेसर
  • बिलाड़ा

इन क्षेत्रों के हजारों ग्रामीणों के लिए अब शहरों तक आना-जाना आसान हो जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story