राजस्थान को मिला बड़ा तोहफा: केंद्र सरकार ने सड़क विकास के लिए स्वीकृत किए 1914 करोड़ रुपए

rajasthan New road
X
राजस्थान में 1000 किमी लंबाई की 40 सड़क परियोजनाओं के लिए केंद्र ने 1914.71 करोड़ रु स्वीकृत किए। गडकरी ने दी जानकारी, CM भजनलाल ने जताया आभार।

Rajasthan: राजस्थान में सड़क नेटवर्क को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने राज्य के लिए 1914.71 करोड़ रुपये की बड़ी राशि स्वीकृत की है। यह धनराशि कुल 1000.90 किलोमीटर लंबाई की 40 सड़क परियोजनाओं के लिए मंजूर की गई है। इन परियोजनाओं को केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के अंतर्गत लागू किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस आशय की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा करते हुए बताया कि इन परियोजनाओं में 31 प्रमुख जिला सड़कें, 8 राज्य राजमार्ग और एक अन्य जिला सड़क शामिल हैं। सभी सड़कों का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा, जिससे प्रदेश में सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो सकेगी।

सीएम ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस विकासपरक फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कदम राजस्थान में सड़क संपर्क को नई ऊंचाई देगा और राज्य की आर्थिक व सामाजिक प्रगति में अहम भूमिका निभाएगा।

स्थानीय लोगों को मिलेगा लाभ
यह निवेश राजस्थान के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को जोड़ने वाली कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story