राजस्थान सड़क हादसा: दूल्हा समेत 3 की मौत, कई घायल; बारात से वापस लौटते समय हुआ एक्सीडेंट

Rajasthan Road Accident
X
Rajasthan Road Accident: जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव के पास मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हा सहित 3 लोगों की मौत हो गई।

Rajasthan Road Accident: जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव के पास मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हा सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि दुल्हन समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग शादी के बाद कार से लौट रहे थे।

हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जवाहिर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से चारों गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार यह हादसा मंगलवार रात करीब 12 बजे के बाद हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार से सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इनकी गई जान
मृतकों की पहचान लीलाराम (45) पुत्र गुमानाराम ओड, उनकी बहन मूली देवी (35) पत्नी बाबूराम, और 9 महीने के हितेश पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई है। वहीं, अशोक, उनकी पत्नी हेमलता, नवविवाहित दुल्हन बसंती (40), और पुखराज गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घायलों में अशोक और हेमलता दुल्हन बसंती के भाई-भाभी हैं, जबकि मृतक शिशु हितेश दुल्हन का भतीजा था। हादसे के वक्त कार पुखराज चला रहे थे, जो दुल्हन का रिश्तेदार हैं। जानकारी के अनुसार लीलाराम और बसंती की शादी मंगलवार को पोकरण में हुई थी। यह दोनों की दूसरी शादी थी और विवाह के बाद यह सभी लोग कार में सवार होकर जैसलमेर लौट रहे थे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
घटना के बाद ओड समाज के लोगों ने अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एकत्र होकर हादसे में शामिल अज्ञात वाहन को जल्द से जल्द पकड़ने और मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता देने की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story