राजस्थान क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर: अगस्त से होंगे ट्रायल्स और चैंपियनशिप टूर्नामेंट, जानें शेड्यूल

RCA Cricket Calendar 2025: राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। लंबे इंतजार के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी ने आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र का विस्तृत डोमेस्टिक कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के अनुसार, अगस्त से लेकर सितंबर तक राज्य में विभिन्न आयु वर्गों के लिए ट्रायल्स और चैंपियनशिप टूर्नामेंट्स का आयोजन किया जाएगा। इस सत्र की शुरुआत महिला अंडर-19 ट्रायल्स से होगी, जिसके बाद सीनियर महिला T20 चैंपियनशिप समेत अंडर-19, अंडर-23 और अंडर-16 बॉयज टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे।
RCA डोमेस्टिक क्रिकेट सीजन 2025
तिथि | आयोजन |
1-6 अगस्त | सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी (फिटनेस व स्किल सेशन, जयपुर) |
6-8 अगस्त | अंडर-19 वूमेन ट्रायल्स |
11-19 अगस्त | सीनियर वूमेन T20 चैंपियनशिप |
14 अगस्त से आगे | अंडर-19 बॉयज स्टेट चैंपियनशिप |
1-11 सितंबर | अंडर-23 बॉयज स्टेट चैंपियनशिप |
1-18 सितंबर | अंडर-16 बॉयज स्टेट चैंपियनशिप |
16-17 सितंबर | अंडर-15 वूमेन ट्रायल्स |
RCA ने क्या कहा?
RCA एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीन दयाल कुमावत ने बताया कि “राजस्थान के युवा खिलाड़ियों को मजबूत प्लेटफॉर्म देने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए यह कैलेंडर तैयार किया गया है। खिलाड़ी अब जिला स्तर से लेकर राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि ट्रायल्स की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी, और इसके लिए पूर्व में ही चयन समितियों का गठन कर लिया गया है।
प्रमुख उद्देश्य
राजस्थान के उभरते क्रिकेटरों को प्रतियोगी अनुभव प्रदान करना
महिला क्रिकेट को विशेष प्राथमिकता देते हुए ट्रायल्स और टूर्नामेंट का आयोजन
नेशनल स्तर की प्रतिभा खोजने के लिए निष्पक्ष चयन प्रणाली
क्रिकेट ढांचे को जिलों तक मजबूत करना
खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका
यह शेड्यूल राजस्थान के क्रिकेटरों के लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकता है। RCA की ओर से आयोजित इस सीजन में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भविष्य में BCCI के घरेलू टूर्नामेंट या इंडिया-A जैसे प्लेटफॉर्म तक पहुंच बना सकते हैं।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की इस पहल से न केवल खिलाड़ियों को मैदान में उतरने का मौका मिलेगा, बल्कि राज्य में क्रिकेट को लेकर नई ऊर्जा का संचार भी होगा। लंबे समय से इंतजार कर रहे युवा और महिला खिलाड़ी अब मैदान में अपना हुनर दिखाने को तैयार हैं।
