राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल जारी: आधी रात 41 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान: RAS अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग
X

राजस्थान में RAS अधिकारियों के ट्रांसफर

राजस्थान में RAS अधिकारियों के तबादलों की नई लिस्ट जारी, 5 तबादले रद्द, 13 अधिकारियों के दोबारा तबादले। जानें पूरी डिटेल।

RAS transfer List: राजस्थान सरकार ने एक बार फिर राज्य प्रशासनिक सेवा (R.A.S.) अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी कर दी है। मंगलवार देर रात जारी की गई नई सूची में 41 आरएएस अफसरों के स्थानांतरण किए गए, जिसमें सबसे खास बात यह रही कि 5 अधिकारियों के तबादले महज एक दिन के भीतर ही निरस्त कर दिए गए। साथ ही 13 अन्य अधिकारियों को एक दिन बाद ही पुनः नए पदस्थापन आदेश जारी किए गए।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को 222 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई थी। जिसके बाद, मंगलवार की रात सरकार ने एक बार फिर आदेशों में संशोधन करते हुए कुछ अफसरों के तबादले रद्द किए और कुछ के तबादले बदल दिए।

इन अफसरों के तबादले हुए रद्द

सरकार द्वारा जिन 5 अधिकारियों के तबादले रद्द किए गए हैं, उनमें मधुलिका सींवर, निशा मीणा, शिप्रा जैन, राम सिंह राजावत और श्याम सुंदर बिश्नोई के नाम शामिल हैं। इन अधिकारियों के लिए सोमवार को नए पदस्थापन आदेश जारी किए गए थे, जिन्हें मंगलवार को निरस्त कर दिया गया।

एक दिन में दो बार तबादला झेलने वाले अफसर

13 ऐसे अधिकारी भी रहे, जिनका सोमवार को एक स्थान पर तबादला किया गया और मंगलवार को ही उन्हें किसी अन्य स्थान पर भेज दिया गया। इनमें भुवनेश्वर सिंह चौहान, तुलिका सैनी, अनिल कुमार पालीवाल, प्रिया भार्गव, ओम प्रभा, एकता काबरा, जयपाल सिंह राठौड़, अरशदीप बराड़, सुनील कुमार झिंगोनिया, कुसुमलता चौहान, जोगेंद्र सिंह, प्रीति चक और अश्विन के पंवार जैसे नाम प्रमुख हैं।

प्रमुख तबादलों की सूची

  • मेघना चौधरी को अतिरिक्त महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक (प्रशासन), अजमेर बनाया गया है।
  • भुवनेश्वर सिंह चौहान अब बालोतरा में अतिरिक्त जिला कलेक्टर होंगे।
  • तुलिका सैनी को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है।
  • प्रिया भार्गव को एनएचएम, जयपुर की परियोजना निदेशक बनाया गया है।
  • अनिल कुमार पालीवाल को एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर में रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
  • इसके अतिरिक्त, कई उपखंड अधिकारियों (SDM) और विकास प्राधिकरणों में उपायुक्त स्तर के पदों पर भी बदलाव किए गए हैं।

राजस्थान में आरएएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर सरकार सक्रिय जरूर है, लेकिन बार-बार के आदेशों में बदलाव प्रशासनिक अस्थिरता का संकेत भी दे रहे हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि ये फेरबदल किस दिशा में असर डालते हैं।

पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

RAS transfer List


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story