रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जोधपुर दौरा: 25 अगस्त को डिफेंस एंड स्पोर्ट्स एकेडमी का करेंगे उद्घाटन

Defence Minister Rajnath Singh
X
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। 
Rajnath Singh Visit Jodhpur: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 25 अगस्त को जोधपुर में आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन करेंगे।

Rajnath Singh Visit Jodhpur: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 25 अगस्त को राजस्थान के जोधपुर में एक दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे लालसागर क्षेत्र में स्थापित आदर्श डिफेंस एंड स्पोर्ट्स एकेडमी के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। सोमवार को रक्षा मंत्री सुबह 11:35 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे 11:55 बजे हनुवंत आदर्श विद्या मंदिर, लालसागर जाएंगे, जहां दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक एकेडमी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। इसके बाद वे दोपहर 1:50 बजे एयरपोर्ट लौटकर 1:55 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

डिफेंस और स्पोर्ट्स एकेडमी

रक्षा मंत्री जिस एकेडमी का उद्घाटन करने आ रहे हैं वो लालसागर परियोजना समिति द्वारा संचालित की जा रही है। एकेडमी आरके दम्मानी राष्ट्रीय पुनरुत्थान एवं शिक्षा केंद्र के अंतर्गत शुरू की जा रही है। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ रक्षा सेवाओं, खेल, योग, संगीत, संस्कृत और नैतिक मूल्यों में भी प्रशिक्षित करना है।

बता दें, विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर परिसर में बने नवीन छात्रावास में 400 छात्रों के रहने की व्यवस्था की गई है। इनमें से 200 विद्यार्थियों को रक्षा क्षेत्र (जैसे एनडीए) की तैयारी करवाई जाएगी, जबकि शेष 200 को खेल क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत आई है। 2026 तक इस परिसर में खेल मैदान और अन्य आवश्यक सुविधाओं का भी विस्तार करने की तैयारी है।

कैसे किया जाएगा चयन?

एकेडमी में प्रवेश के लिए कक्षा 6 से 10वीं तक के विद्यार्थियों का चयन विशेष परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। हर कक्षा से 40 बच्चों को चुना जाएगा, और उन्हें 11 सदस्यीय समिति द्वारा नियोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। भविष्य में इस परिसर में एनडीए और खेल प्रशिक्षण केंद्र, आचार्य प्रशिक्षण, इतिहास प्रदर्शनी, प्रशासनिक सेवा तैयारी केंद्र और शोध एवं अनुसंधान विद्यालय जैसे कई नए केंद्र स्थापित करने की योजना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story