Rajveer Singh Chauhan: पायलट पति की तस्वीर सीने से लगाकर दी अंतिम विदाई, आंसुओं को नहीं रोक पाई दीपिका चौहान

पायलट पति की तस्वीर सीने से लगाकर दी अंतिम विदाई, आंसुओं को नहीं रोक पाई दीपिका चौहान
X
Rajveer Singh Chauhan: उत्तराखंड के केदारनाथ के पास हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया।

Rajveer Singh Chauhan: जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में मंगलवार को रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान का अंतिम संस्कार किया गया। राजवीर सिंह की 15 जून को उत्तराखंड के केदारनाथ के पास हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान चली गई थी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई थी। लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान की अंतिम विदाई में उनकी पत्नी, लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान पति की तस्वीर को सीने से लगाते हुए “राजवीर सिंह अमर रहें” के नारों के साथ विदा की।

राजवीर सिंह चौहान की पत्नी, दीपिका चौहान सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। मंगलवार को शास्त्री नगर स्थित उनके निवास के बाहर तिरंगे में लिपटी उनके पार्थिव शरीर के सामने भारी संख्या में परिजन, मित्र, पड़ोसी और सेना के साथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दुख की घड़ी में राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी उनके घर पहुंचे और राजवीर सिंह को श्रद्धांजलि दी।

15 वर्षों से अधिक सेवा दी
राजवीर सिंह चौहान ने भारतीय सेना में 15 वर्षों से अधिक सेवा दी। सेना से सेवानिवृत्ति के बाद अक्टूबर 2024 से वे आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड में पायलट के रूप में कार्यरत थे। रविवार को बेल-407 हेलिकॉप्टर केदारनाथ से गौरीकुंड लौटते समय खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें राजवीर सिंह समेत छह अन्य लोगों की जान चली गई।

उनके साहस, सेवा भाव और समर्पण को पूरे देश में याद किया जा रहा है। उनकी पत्नी दीपिका की मजबूती और सम्मानपूर्ण विदाई ने सभी को भावुक कर दिया। यह घटना केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि उन बहादुर सिपाहियों की कुर्बानी की याद दिलाती है, जो हर परिस्थिति में देश की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story