राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: तीन वाहन टकराए, पटाखों से भरे कंटेनर में लगी आग, चालक जिंदा जला

Radisson Blu Hotel Fire In Dwarka
Rajasthan Road Accident: उदयपुर-गोमती फोरलेन बाइपास पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। अनंता अस्पताल के पास तीन भारी वाहनों की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई, जिसमें एक कंटेनर चालक जिंदा जल गया, जबकि उसका क्लीनर गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग करीब ढाई घंटे तक पूरी तरह बाधित रहा।
कार को बचाने में हुआ भीषण हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर लगभग 2:30 बजे एक कंटेनर तेज गति से उदयपुर की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान अनंता अस्पताल के समीप एक कार अचानक मुख्य सड़क पर आ गई। कंटेनर चालक ने टक्कर से बचने के प्रयास में कार को चपेट में लेते हुए सामने से आ रहे ट्रोले से सीधी भिड़ंत कर ली। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा डिवाइडर पर चढ़ गया और तुरंत आग की चपेट में आ गया।
पटाखों और डीजल ने आग को बनाया और भयावह
हादसे में जिस कंटेनर की टक्कर हुई, उसमें भारी मात्रा में पटाखे लदे हुए थे। टक्कर के बाद उठी चिंगारी ने इन पटाखों को तुरंत सुलगा दिया। साथ ही एक ट्रोले की डीजल टंकी फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों ने न केवल टक्कर में शामिल ट्रोले को अपनी चपेट में लिया, बल्कि पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रोले के टायरों तक भी फैल गई, जिससे वह भी जल उठा।
दमकल की पांच गाड़ियों ने बुझाई आग, हाईवे रहा जाम
घटना की सूचना मिलते ही टोल कर्मी, देलवाड़ा पुलिस और अग्निशमन विभाग सक्रिय हो गए। नाथद्वारा, राजसमंद और उदयपुर से पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप रहा।
एक की मौत, दूसरा गंभीर
कंटेनर चला रहा अलवर निवासी 22 वर्षीय वजीम ट्रक में ही फंस गया और जिंदा जल गया। वहीं, क्लीनर मगनलाल मीणा (24), निवासी इंटाली खेड़ा, सलूम्बर, गंभीर रूप से झुलस गया है। उसके हाथ और सीना बुरी तरह जल चुका है। उसे तुरंत अनंता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
