राजस्थान में मौसम ने बदलेगा करवट: एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, बढ़ेगा तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना जताई गई है। उत्तर-पश्चिमी जिलों में हल्के बादल छा सकते हैं, जिसके चलते न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
मौसम विभाग ने यह भी संभावना जताई है कि 22 और 23 जनवरी को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इससे सुबह और रात की कड़ाके की सर्दी में थोड़ी नरमी आएगी। हालांकि, दिन के समय मौसम शुष्क बना रहेगा।
शुक्रवार को प्रदेश के 10 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। हनुमानगढ़ और अलवर के ग्रामीण इलाकों में पाला पड़ने से ओस की बूंदें जमकर बर्फ में तब्दील हो गईं। सीकर, करौली, अलवर और फतेहपुर क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह कड़ाके की ठंड महसूस की गई।
पिछले 24 घंटों में अलवर और फतेहपुर प्रदेश के सबसे ठंडे इलाके रहे, जहां न्यूनतम तापमान करीब 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीकानेर, चूरू, सीकर, अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, गंगानगर और नागौर जिलों में कोल्ड वेव का असर देखा गया। हालांकि, दिन में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली।
दिन के तापमान की बात करें तो प्रदेश के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 21 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। जोधपुर और बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। धूप निकलने और ठंडी हवाओं का असर कम होने से दिन के तापमान सामान्य से ऊपर बने रहे।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बताया कि आज से एक हल्के प्रभाव वाला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे बीकानेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में ऊंचाई पर हल्के बादल छाने और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। इसके चलते सुबह-शाम की सर्दी का असर धीरे-धीरे कम होगा।
वहीं, 22 से 24 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। इस सिस्टम का असर राजस्थान में ज्यादा देखने को मिल सकता है और कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है।
