Rajasthan weather: राजस्थान में विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम, शीतलहर का अलर्ट जारी

राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है। प्रदेश में लगातार सक्रिय हो रहे बैक-टू-बैक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते अगले एक से दो सप्ताह तक तेज सर्दी का असर बना रह सकता है। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के 11 जिलों में घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है। जयपुर समेत कई इलाकों में सुबह से ही बादल छाए रहे, जबकि श्रीगंगानगर और नागौर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर करीब 10 मीटर तक पहुंच गई, जिससे सड़क पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठंड फिर से तेज हो गई है। एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार हुई बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है। बुधवार सुबह से शीतलहर का असर साफ दिखाई दिया। जयपुर, श्रीगंगानगर, नागौर जैसे शहरों में हालात ऐसे रहे कि सुबह 8 बजे भी गाड़ियों को लाइट जलाकर चलाना पड़ा।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, 31 जनवरी से प्रदेश में एक और नया वेदर सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है, जिससे फिर से बारिश और आंधी का दौर शुरू हो सकता है। सिस्टम के प्रभाव से वातावरण में नमी बढ़ गई है, जिसके कारण आने वाले बुधवार और गुरुवार को कई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है। इसके साथ ही उत्तरी हवाएं चलने से सुबह-शाम ही नहीं, बल्कि दिन में भी गलनभरी सर्दी महसूस की जाएगी और तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। हालांकि 30 जनवरी को मौसम कुछ हद तक साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
