Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में बारिश की चेतावनी, इन 6 जिलों में अलर्ट जारी

राजस्थान में बारिश की चेतावनी, इन 6 जिलों में अलर्ट जारी
X

Rajasthan Weather

राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 6 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।

राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 6 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग का कहना है कि यह बारिश का सिलसिला फिलहाल थमने वाला नहीं है और आने वाले दिनों में भी मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस सिस्टम के बाद अगले सप्ताह एक और नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। इसके प्रभाव से 26 से 28 जनवरी के बीच प्रदेश में फिर से मौसम बदलेगा। इस दौरान आसमान में घने बादल छा सकते हैं और मावठा गिरने की स्थिति बन सकती है। कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है, जिससे सर्दी का असर बढ़ सकता है।

बीते 24 घंटों में उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में कोहरे का असर देखने को मिला। बुधवार को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू समेत आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण धूप कमजोर रही, जिससे दिन में भी सर्दी का असर बना रहा और लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पाई।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से प्रदेश में उत्तरी हवाओं की तीव्रता कम हुई है। इसके चलते सुबह और शाम की कड़ाके की सर्दी से कुछ हद तक राहत जरूर मिली है। हालांकि, कोहरे की वजह से अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। गंगानगर, टोंक, उदयपुर, पिलानी, सीकर, करौली, अलवर और बारां जैसे शहरों में तापमान सिंगल डिजिट में रहा। सबसे ज्यादा ठंडा इलाका फतेहपुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी के आखिरी सप्ताह में भी राजस्थान में बारिश का दौर देखने को मिलेगा। 26 से 28 जनवरी के बीच स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को ठंड और फिसलन भरी सड़कों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story