राजस्थान में ठंड से राहत: कई शहरों में बढ़ा तापमान, जानें अगले 15 दिन का मौसम का हाल

कई शहरों में बढ़ा तापमान, जानें अगले 15 दिन का मौसम का हाल
X

Weather

मौसम केंद्र जयपुर ने पूरे प्रदेश के लिए अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में अगले 15 दिनों तक आसमान साफ रहेगा और मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है।

उत्तर भारत से चल रही तेज सर्द हवाओं का असर अब राजस्थान में थोड़ा कम होने लगा है। इसी वजह से सीकर, चूरू, झुंझुनूं, माउंट आबू सहित कई शहरों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार को हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु से ऊपर पहुंच गया, जिससे ठंड में हल्की राहत महसूस हुई।

मौसम केंद्र जयपुर ने पूरे प्रदेश के लिए अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में अगले 15 दिनों तक आसमान साफ रहेगा और मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है।

गुरुवार को दर्ज तापमान के अनुसार

  1. माउंट आबू: 1°C
  2. नागौर: 6.2°C
  3. फतेहपुर: 6.1°C
  4. सिरोही: 7.2°C
  5. सीकर: 7.5°C
  6. अलवर: 9.5°C
  7. जयपुर: 12.3°C
  8. जोधपुर: 10.9°C
  9. गंगानगर: 11.7°C
  10. बाड़मेर: 13.8°C

सर्द हवाएं कमजोर होने के कारण कई शहरों में अधिकतम तापमान बढ़ा, जबकि शेखावाटी क्षेत्र में थोड़ी गिरावट देखी गई। गुरुवार को दिन में सबसे ज्यादा तापमान 32.5°C बाड़मेर में रिकॉर्ड हुआ। वहीं, सिरोही का दिन सबसे ठंडा रहा, जहां अधिकतम तापमान 23.6°C रहा।

अगले 2 सप्ताह कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक 4 दिसंबर तक दिन का तापमान सामान्य के आसपास रहेगा। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री कम रह सकता है। मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। दिन में तेज धूप के कारण सामान्य ठंडक रहेगी लेकिन गलन कम होगी। राजस्थान में फिलहाल बारिश या किसी बड़े पश्चिमी विक्षोभ का कोई संकेत नहीं है, जिससे मौसम स्थिर रहने की पूरी संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story