Rajasthan Weather Today: राजस्थान के इन जिलों में मावठ की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Today
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से चल रही बर्फीली हवाओं का असर अब कमजोर पड़ने लगा है। इसके चलते प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे लोगों को सुबह और शाम की तेज सर्दी से कुछ राहत मिली है। दिन और रात दोनों के तापमान में इजाफा हुआ है, वहीं धूप भी अब पहले के मुकाबले ज्यादा असरदार नजर आ रही है।
मौसम विभाग के अनुसार हालांकि यह राहत ज्यादा दिनों तक रहने वाली नहीं है। 22 जनवरी से राजस्थान में एक नया और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके प्रभाव से प्रदेश के आधे से अधिक हिस्सों में मावठ यानी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू और झुंझुनूं के कुछ इलाकों में ऊंचाई पर बादल छाए रहे, जिससे इन क्षेत्रों में धूप की तीव्रता थोड़ी कम रही। वहीं राज्य के अन्य जिलों में मौसम साफ रहा और तेज धूप खिली, जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली।
शनिवार को जैसलमेर, जोधपुर, चूरू और बीकानेर समेत कई शहरों में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 29.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है। सिरोही में शनिवार को न्यूनतम तापमान बढ़कर 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दौसा और करौली को छोड़ दें तो शेष सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 5 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, 22 से 24 जनवरी के बीच एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान को प्रभावित करेगा। इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
22 और 23 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली चमक सकती है। वहीं 23 और 24 जनवरी को जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर और करौली सहित शेखावाटी क्षेत्र में भी मावठ होने के आसार हैं।
