Rajasthan weather update: राजस्थान में मौसम का डबल अटैक, कोहरा-शीतलहर का अलर्ट जारी

Rajasthan weather update
राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से उत्तरी हवाएं कमजोर पड़ गई हैं, जिसके चलते दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि, सुबह और रात के समय हालात इसके उलट बने हुए हैं। अलवर, धौलपुर, भरतपुर समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जनजीवन और यातायात प्रभावित हो रहा है।
मौसम विभाग ने 22 और 23 दिसंबर को राज्य के 10 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की है। इसी बीच शुक्रवार देर रात धौलपुर में कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया। टिहरी का गांव के पास विजिबिलिटी बेहद कम होने से दो कारें अनियंत्रित होकर पार्वती नदी में जा गिरीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
शेखावाटी क्षेत्र और भरतपुर संभाग में शनिवार सुबह भी हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा। कम दृश्यता के कारण नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर सुबह के समय ट्रैफिक कम नजर आया। खासतौर पर धौलपुर और भरतपुर जिलों में कोहरे का असर ज्यादा देखा गया।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 24 दिसंबर से सर्द हवाएं तेज होने की संभावना है और क्रिसमस के बाद प्रदेश में ठंड का असर और बढ़ सकता है। सुबह-शाम चल रही ठंडी हवाओं से लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है।
वहीं दूसरी ओर, प्रदूषण ने भी चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली से सटे भिवाड़ी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) एक बार फिर 300 के पार पहुंच गया है, जो खतरनाक श्रेणी में आता है। भिवाड़ी के अलावा जयपुर, बीकानेर, टोंक, चूरू और जोधपुर में भी AQI 200 से ऊपर दर्ज किया गया है।
हालांकि शुक्रवार को दिन में ज्यादातर शहरों में मौसम साफ रहा और तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 33.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीते 24 घंटे में सबसे ठंडे इलाके सीकर का फतेहपुर और सिरोही का माउंट आबू रहे, जहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
