Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि के बाद बढ़ी ठंड, 10 जिलों में घना कोहरा का अलर्ट जारी

राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि के बाद बढ़ी ठंड, 10 जिलों में घना कोहरा का अलर्ट जारी
X

Mp Weather News 

राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। बदले हुए मौसम के चलते प्रदेश में सर्दी फिर से तेज हो गई है।

राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। बदले हुए मौसम के चलते प्रदेश में सर्दी फिर से तेज हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज राज्य के 10 जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है। शीतलहर के असर से कई इलाकों में दिन और रात के तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, सीकर, अलवर सहित कई जिलों में तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। ठंडी हवाओं के चलते सुबह-शाम के साथ-साथ दिन में भी सर्दी का असर बना हुआ है। बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा और धुंध छाई रही, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।

बुधवार को राजस्थान का पाली जिला सबसे ठंडा इलाका रिकॉर्ड किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। वहीं बीते 24 घंटे में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं और अलवर में घने कोहरे का असर देखने को मिला। इसके अलावा बीकानेर, जैसलमेर, फलोदी, जोधपुर और नागौर बेल्ट में भी हल्का कोहरा और धुंध रही।

कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहा। मौसम के इस बदले मिजाज से लोगों को दिनभर ठंड का सामना करना पड़ा।

31 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, प्रदेश में 29 और 30 जनवरी को मौसम साफ रहेगा। हालांकि उत्तर-पूर्वी जिलों बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरे का असर बना रह सकता है। इस दौरान सर्द हवाएं चलने की भी संभावना है।

उन्होंने बताया कि 31 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में बादल छा सकते हैं। इसके चलते कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। यह सिस्टम 1 फरवरी को भी पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में असर दिखा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story