Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से राहत, कई शहरों में रात्रि का तापमान 3 डिग्री तक बढ़ा

राजस्थान में कड़ाके की ठंड से राहत, कई शहरों में रात्रि का तापमान 3 डिग्री तक बढ़ा
X
राजस्थान में सर्द हवाओं की तीव्रता अब धीरे-धीरे कम होने लगी है। कई जिलों में हल्के बादलों की आवाजाही के कारण उत्तरी हवा की रफ्तार कमजोर पड़ी, जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में करीब 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

राजस्थान में सर्द हवाओं की तीव्रता अब धीरे-धीरे कम होने लगी है। कई जिलों में हल्के बादलों की आवाजाही के कारण उत्तरी हवा की रफ्तार कमजोर पड़ी, जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में करीब 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसका असर सोमवार सुबह भी दिखा, जब अलवर समेत कई इलाकों में फसलों पर ओस जमती नजर आई, लेकिन ठिठुरन में कमी महसूस हुई।

बाड़मेर के बाद चित्तौड़गढ़ में दिन का तापमान 30°C के ऊपर पहुंच गया, जो पिछले दिनों की तुलना में काफी राहत भरा है। उधर सीकर, फलोदी और चूरू में भी न्यूनतम तापमान में 2°C तक की बढ़ोतरी देखी गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले एक-दो दिन तक इसी तरह का मौसम रहेगा और कोल्ड-वेव से राहत जारी रहेगी। साथ ही अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

पिछले 24 घंटों में सबसे न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 3.5°C दर्ज हुआ। इसके अलावा लूणकरणसर और माउंट आबू भी 5°C के आसपास रहे। वहीं सीकर, चूरू, करौली, दौसा, सिरोही, झुंझुनूं और टोंक जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 6°C से 8°C के बीच रिकॉर्ड किया गया। जयपुर में न्यूनतम तापमान 10.6°C रहा, जबकि कोटा में पारा 9.7°C तक गिरा।

रविवार को पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर और बाड़मेर के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे। बादलों की वजह से हल्की धूप मिली और तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहा। सबसे गर्म शहरों में जोधपुर 32.3°C और बाड़मेर 32°C रहे। उदयपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर में भी तापमान 27–29°C के बीच रहा।

आगे क्या?

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर आज भी पश्चिमी जिलों में बना रह सकता है। यहां ऊंचाई पर हल्के बादल छाए रहेंगे, जबकि बाकी इलाकों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। शेखावाटी और पूर्वी राजस्थान में रात का तापमान 10°C के नीचे रहने की संभावना है, हालांकि कोल्ड वेव से राहत जारी रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story