राजस्थान में बढ़ी सर्दी: कोहरे के साथ चली ठंडी हवाएं, नागौर में पारा 3.7 डिग्री तक गिरा

कोहरे के साथ चली ठंडी हवाएं, नागौर में पारा 3.7 डिग्री तक गिरा
X

Rajasthan Weather

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, फतेहपुर, डूंगरपुर, लूणकरणसर और नागौर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।

राजस्थान में सर्दी अब धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है। कोहरे के साथ-साथ अब हल्की ठंडी हवाएं भी चलने लगी हैं, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शेखावाटी क्षेत्र के अलावा जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में सुबह-शाम की ठंड पहले से ज्यादा महसूस की जा रही है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, फतेहपुर, डूंगरपुर, लूणकरणसर और नागौर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल अगले एक-दो दिन प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा, जिससे दिन में धूप खिली रहेगी, लेकिन रात और सुबह की सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद कम है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 18 और 19 दिसंबर से उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसके प्रभाव से राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी जिलों में 19 से 22 दिसंबर के बीच कहीं-कहीं हल्के बादल छा सकते हैं। हालांकि, इस दौरान किसी बड़े मौसम बदलाव की संभावना फिलहाल नहीं जताई गई है।

बुधवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान नागौर में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा फतेहपुर में 3.8 डिग्री, लूणकरणसर में 4.3 डिग्री और डूंगरपुर में 4.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। शेखावाटी क्षेत्र के सीकर, फतेहपुर, चूरू और पिलानी के साथ नागौर और बीकानेर के आसपास भी ठंडी हवाओं का असर साफ नजर आया।

इन इलाकों में सुबह और शाम कड़ाके की सर्दी का दौर एक बार फिर लौट आया है। वहीं श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में बुधवार को भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई और लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।

हालांकि, उत्तर भारत के मुकाबले राजस्थान के अन्य हिस्सों में बुधवार को आसमान पूरी तरह साफ रहा। सुबह से तेज धूप निकलने के कारण कुछ शहरों में अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि जोधपुर में 30.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में रात की सर्दी और बढ़ सकती है। ऐसे में लोगों को सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनने और कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story