राजस्थान मौसम अपडेट: 21 जिलों में येलो अलर्ट, कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना

Rajasthan weather update
X

भारी बरसात का अलर्ट। 

राजस्थान में आज 14 जुलाई को 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी। कई जगह मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना। जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज।

Rajasthan weather today: राजस्थान में मौसम विभाग ने सोमवार को 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। आज दिनभर कई स्थानों पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। कई जगहों पर बारिश का कहर भी देखने को मिल रहा।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी जयपुर के साथ टोंक, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, बाड़मेर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, सिरोही, उदयपुर, बूंदी, बारां और कोटा जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने और 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने और पानी से बचने की सलाह दी है।

कोटा के खातोली में सबसे ज्यादा बारिश

बीते 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा कोटा जिले के खातोली क्षेत्र में दर्ज की गई, जहां 198 मिलीमीटर बारिश हुई। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई।

तापमान का हाल

जहां एक ओर कुछ क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई, वहीं जैसलमेर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सिरोही प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

मौसम विभाग के अनुसार, 15 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, 17 जुलाई के बाद पूर्वी हिस्सों और 18 जुलाई के बाद पश्चिमी हिस्सों में बारिश की तीव्रता में गिरावट आने की संभावना है। फिलहाल मानसून अपनी दोबारा रफ्तार पकड़ ली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story