Rajasthan rain alert: राजस्थान में 8 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट, ठंड और कोहरे ने बढ़ाई कंपकंपी

Rajasthan rain alert
राजस्थान में नए साल की शुरुआत मौसम के बदले मिजाज के साथ हुई है। प्रदेश के 8 से अधिक जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी जयपुर में साल का पहला दिन सीजन की पहली मावठ के साथ शुरू हुआ, जबकि चित्तौड़गढ़ में भी सुबह करीब 5 बजे तेज बरसात दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के सक्रिय होने से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है। बुधवार को भी इसके असर से 6 से 8 जिलों में बादल छाए रहे और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।
जोधपुर, फलोदी, बाड़मेर और बीकानेर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई। आसमान में बादल छाए रहने और बारिश के कारण दिन के तापमान में साफ गिरावट देखने को मिली। हालांकि, सीजन की इस पहली मावठ से रबी फसलों को अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
गुरुवार सुबह जयपुर, दौसा सहित आसपास के जिलों में घने बादल छाए रहे। दुर्गापुरा, गोपालपुरा, मालवीय नगर जैसे इलाकों में सुबह से ही रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। वहीं, शहर के अन्य हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी भी प्रभावित हुई।
चित्तौड़गढ़ में साल की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई। यहां शहरी इलाकों में करीब आधे घंटे तक पानी बरसा। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और अलवर क्षेत्रों में भी सुबह से घना कोहरा रहा, जो दोपहर तक बना रहा। इसके चलते दिन में धूप कमजोर रही और सुबह-शाम ही नहीं, बल्कि पूरे दिन ठंड का असर महसूस किया गया।
पारा 25 डिग्री से नीचे, सीजन का सबसे ठंडा दिन
बारिश और बादलों के असर से प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर जैसे इलाकों में भी अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान सिर्फ 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन माना जा रहा है।
