Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में ठंड का कहर, घना कोहरा और शीतलहर से जनजीवन बेहाल

Weather News
X

 कड़ाके की ठंड जारी। 

राजस्थान के अधिकांश इलाकों में रविवार को भी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर देखने को मिला। कई जिलों में सुबह से ही दृश्यता बेहद कम रही, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ यातायात भी प्रभावित हुआ।

राजस्थान के अधिकांश इलाकों में रविवार को भी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर देखने को मिला। कई जिलों में सुबह से ही दृश्यता बेहद कम रही, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ यातायात भी प्रभावित हुआ। उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र में कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर महज 50 मीटर तक रह गई। हालात ऐसे थे कि हाईवे पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर बेहद धीमी गति से चलना पड़ा। उदयपुर शहर में भी सुबह 11 बजे के बाद ही सूरज के दर्शन हो सके।

कोटा, सीकर, सिरोही, राजसमंद सहित कई जिलों में सर्दी का असर समान रूप से दिखा। अलवर में छह दिन बाद रविवार को हल्की धूप जरूर निकली, लेकिन ठिठुरन भरी ठंड से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग के अनुसार, अलवर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अगले दो दिनों तक शीतलहर और तेज ठंड की संभावना जताई गई है।

पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू (सिरोही) में लगातार दूसरे दिन तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सीकर के पलसाना क्षेत्र में न्यूनतम तापमान माइनस 0.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे इलाके में जबरदस्त ठंड महसूस की गई। शेखावाटी और जयपुर संभाग के जिलों में सर्द हवाओं के चलते लोगों को खासा परेशान होना पड़ा।

राजसमंद और सीकर के पलसाना जैसे क्षेत्रों में फसलों पर ओस की बूंदें जम गईं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। कुंभलगढ़ क्षेत्र में रविवार सुबह शीतलहर का असर साफ नजर आया। ऊंचाई वाले इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई और खेतों में जमी ओस ने कड़ाके की ठंड का अहसास कराया। कई गांवों में वाहनों के शीशों पर भी ओस जम गई। यहां सुबह करीब 6 बजे तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

कोटा में इस सर्दी के मौसम में पहली बार इतना घना कोहरा देखने को मिला। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह विजिबिलिटी 100 से 150 मीटर के बीच रही। बर्फीली हवाओं के कारण ठंड और अधिक बढ़ गई, वहीं हाईवे पर वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, प्रदेश में रविवार को 5 जिलों में शीतलहर और 9 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को राज्य के केवल तीन शहरों को छोड़कर लगभग सभी जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले एक सप्ताह तक राजस्थान में तेज सर्दी, शीतलहर और कोहरे का सिलसिला जारी रह सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story