राजस्थान में मानसून ने पकड़ी रफ्तार: 27 जिलों में येलो अलर्ट, अब तक सामान्य से 152% ज्यादा बारिश

राजस्थान मौसम का हाल।
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून इस बार समय से पहले ही पूरे राज्य में सक्रिय हो गया है। आमतौर पर जहां मानसून 8 जुलाई तक पूरे प्रदेश को कवर करता है, वहीं इस बार यह 29 जून तक ही पूरे राज्य में फैल गया। रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और मौसम की मार ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी राज्य के 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
कई जिलों में भारी बारिश, हादसे भी सामने आए
रविवार को सिरोही, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और पाली समेत कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई। सिरोही में तड़के भारी बारिश के बाद एक वाहन पुलिया के पास बहते पानी में फंस गया, जिसमें सवार चार लोगों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, पाली और आसपास के इलाकों में नदियां उफान पर रहीं।
बिजली गिरने की घटनाओं में सिरोही और कोटपूतली में दो लोगों की मौत हो गई। इसी तरह टोंक जिले में बनास नदी में डूबने से एक युवक और झुंझुनूं में दो बच्चों की जान चली गई।
भरतपुर के राराह में सर्वाधिक 104MM वर्षा
- भरतपुर (राराह) – 104MM
- डूंगरपुर (फलौज) – 42MM
- अलवर (मुंडावर) – 50MM
- पाली (बाली) – 55MM
- जालोर (सायला) – 72MM
- राजसमंद (केलवाड़ा) – 47MM
पूर्वी राजस्थान में राहत, पश्चिम में गर्मी फिर लौटी
बारिश के चलते पूर्वी राजस्थान में दिन का तापमान 30-36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। लेकिन बीकानेर और श्रीगंगानगर जैसे पश्चिमी जिलों में बारिश का असर कमजोर पड़ने से गर्मी फिर से लौट आई है। बीकानेर में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री और श्रीगंगानगर में 40.3 डिग्री दर्ज हुआ।
अब तक सामान्य से 152% अधिक वर्षा
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में 1 से 28 जून तक सामान्यतः 46.6MM बारिश होती है, लेकिन इस बार अब तक 117.3MM बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो 152% अधिक है। इससे खेती-किसानी को काफी राहत मिलने की संभावना है, लेकिन साथ ही प्रशासन के लिए जलभराव और आपदा प्रबंधन की चुनौतियां भी बढ़ गई हैं।
