Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का 'यू-टर्न', कड़ाके की ठंड से मिली राहत, बारिश-आंधी का अलर्ट

राजस्थान में मौसम का यू-टर्न, कड़ाके की ठंड से मिली राहत, बारिश-आंधी का अलर्ट
X

Rajasthan Weather

राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में 22 जनवरी से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा।

राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में 22 जनवरी से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा। इसके असर से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने, तेज हवा चलने, बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

मावठ की संभावना के चलते तापमान में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं मंगलवार सुबह जयपुर, भिवाड़ी, बीकानेर, सीकर सहित कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम रही, जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम में आए इस बदलाव का असर हवा की गुणवत्ता पर भी साफ नजर आया। कोहरे और स्थिर हवाओं की वजह से कई जिलों में एयर क्वालिटी खराब हो गई है। मंगलवार सुबह भिवाड़ी और बीकानेर की हवा दिल्ली जैसी प्रदूषित दर्ज की गई। सुबह 6 बजे भिवाड़ी का AQI स्तर 371 और बीकानेर का 303 रिकॉर्ड किया गया।

इसके अलावा चूरू, जयपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, नागौर, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक में भी AQI स्तर 200 से ऊपर दर्ज हुआ, जो खराब श्रेणी में आता है। सोमवार को भी प्रदेश के 8 शहरों में एयर क्वालिटी खराब बनी हुई थी।

पिछले 24 घंटों में जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के कई इलाकों में हल्के बादल छाए रहे और कोहरे का असर देखने को मिला। हालांकि उत्तरी हवाएं कमजोर रहने के कारण न्यूनतम तापमान में कोई बड़ी गिरावट दर्ज नहीं की गई।

सोमवार को दिनभर बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट आई, जिसके कारण लोगों को दिन में भी अन्य दिनों की तुलना में अधिक सर्दी महसूस हुई। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के साथ आने वाले दिनों में मौसम और बदलेगा तथा कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story