Rajasthan University: छात्र नेता निर्मल चौधरी और कांग्रेस विधायक को पुलिस ने पकड़ा, जानें क्या है मामला?

Rajasthan University Nirmal Chaudhary Abhimanyu Poonia detained
X
राजस्थान विश्वविद्यालय में परीक्षा देने पहुंचे छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष निर्मल चौधरी और कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पुनिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Rajasthan: राजस्थान विश्वविद्यालय में शनिवार को दर्शन शास्त्र की परीक्षा देने पहुंचे छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष निर्मल चौधरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसी दौरान संगरिया से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया भी यूनिवर्सिटी पहुंचे थे, उन्हें भी पुलिस ने वाहन में बैठा लिया। हालांकि डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पूनिया को आधिकारिक रूप से हिरासत में नहीं लिया गया है। वह अपने से ही गाड़ी में आकर बैठ गए।

बता दें, आज सुबह से ही विश्वविद्यालय परिसर में सादे कपड़ों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे। जैसे ही निर्मल चौधरी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, उन्हें पुलिस ने सेंटर से बाहर निकाल कर हिरासत में ले लिया। मौके पर मौजूद छात्रों ने विरोध जताया और हल्का हंगामा भी हुआ, लेकिन पुलिस वाहन के रवाना होने के बाद स्थिति सामान्य हो गई।

पुलिस ने बताया
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि निर्मल चौधरी के खिलाफ 2022 में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज था, जिसमें अपराध प्रमाणित पाए जाने पर कार्रवाई की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि विधायक अभिमन्यु पूनिया को हिरासत में नहीं लिया गया, बल्कि वे खुद ही निर्मल चौधरी के साथ पुलिस वाहन में बैठ गए थे। बाद में पूनिया गांधी नगर थाने से अपने आवास लौट गए।

कई थानों में हुई निर्मल चौधरी की पेशी
पुलिस पहले दोनों को गांधी नगर थाने ले गई, जहां से पूनिया को छोड़ दिया गया। इसके बाद निर्मल को मालवीय नगर और फिर सांगानेर सदर थाने स्थानांतरित किया गया। फिलहाल पुलिस निर्मल से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की तैयारी में है। वहीं, निर्मल चौधरी ने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें पहले से ही ट्रैक कर रही थी और परीक्षा में बाधा डालने की नीयत से यह कार्रवाई की गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story