Rajasthan SI Bharti Cancelled: राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की एसआई भर्ती 2021 , पेपर लीक के चलते उठाया कदम

हाशिम बाबा, सलीम पिस्टल और जोया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने किया बरी।
Rajasthan SI Bharti Cancelled: राजस्थान हाईकोर्ट ने बहुचर्चित एसआई (उप निरीक्षक) भर्ती 2021 को रद्द कर दिया है। यह फैसला न्यायमूर्ति समीर जैन की खंडपीठ ने सुनाया, जिसने 14 अगस्त को सुनवाई पूरी होने के बाद निर्णय को सुरक्षित रखा गया था।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 859 पदों पर चयन होना था, लेकिन पेपर लीक कांड में कई ट्रेनी एसआई और अन्य अभ्यर्थियों के शामिल होने के खुलासे के बाद इसे चुनौती दी गई थी। याचिकाओं में भर्ती प्रक्रिया की वैधता पर सवाल उठाए गए थे, जो करीब एक साल पहले, 13 अगस्त 2024 को दायर की गई थीं।
सरकार ने भर्ती रद्द करने का किया था विरोध
राजस्थान सरकार की ओर से कोर्ट में यह पक्ष रखा गया था कि भर्ती में केवल 68 अभ्यर्थियों की संलिप्तता पाई गई है, जिनमें 54 ट्रेनी एसआई, 6 चयनित उम्मीदवार और 8 फरार आरोपी शामिल हैं। सरकार ने यह भी कहा कि वो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और पूरे प्रोसेस को रद्द करना सही नहीं होगा।
'हमने ईमानदारी से परीक्षा दी'
एसआई भर्ती से चयनित अभ्यर्थियों ने भी कोर्ट से अपील की थी कि भर्ती को रद्द करना उचित नहीं है, क्योंकि उन्होंने पूरी ईमानदारी से परीक्षा दी थी। कई अभ्यर्थियों ने तो अन्य सरकारी सेवाओं से इस्तीफा देकर इस भर्ती में भाग लिया था।
हाईकोर्ट के इस फैसले से उन हजारों उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है, जो लंबे समय से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे थे। अब इस आदेश के बाद राज्य सरकार के सामने दो विकल्प हैं या तो वह नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू करे या फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाए।
