राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली ठंड: शेखावाटी में पारा 2° से नीचे, पाला का अलर्ट जारी

शेखावाटी में पारा 2° से नीचे, पाला का अलर्ट जारी
X

mp में ठंड का कहर 

उत्तर भारत में बर्फबारी की शुरुआत होते ही राजस्थान में भी कड़ाके की सर्दी दस्तक दे चुकी है। उत्तर से चल रही तेज़ बर्फीली हवाओं ने शेखावाटी क्षेत्र को ठंड से जमा दिया है।

उत्तर भारत में बर्फबारी की शुरुआत होते ही राजस्थान में भी कड़ाके की सर्दी दस्तक दे चुकी है। उत्तर से चल रही तेज़ बर्फीली हवाओं ने शेखावाटी क्षेत्र को ठंड से जमा दिया है। यहां रात का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है। खेतों में ओस जमने लगी है, जिसकी वजह से पाला पड़ने लगा है और फसलों को नुकसान की खबरें भी सामने आ रही हैं।

राज्य के 15 से ज्यादा शहरों में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में रिकॉर्ड हुआ। राजधानी जयपुर में भी इस सीजन पहली बार पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे उतरा, जिससे सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ गई है।

फतेहपुर फिर बना सबसे ठंडा शहर

पिछले 24 घंटों में सीकर के फतेहपुर ने एक बार फिर सबसे सर्द स्थान के रूप में रिकॉर्ड दर्ज किया। यहां पारा 1.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

इसके अलावा:

  1. लूणकरणसर – 3.2°C
  2. सीकर – 3°C
  3. नागौर – 3.1°C
  4. दौसा – 4.6°C
  5. अलवर – 5.4°C
  6. झुंझुनूं – 6.4°C

जयपुर में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री रहा। चूरू, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, गंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ में भी रात की ठंड लगातार बढ़ रही है।

दिन का तापमान भी 25 डिग्री से नीचे

सर्द हवाओं के चलते दिन में भी धूप असरदार नहीं दिख रही। कई शहरों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।

सिरोही ने सबसे ठंडा दिन दर्ज किया। 22°C, उदयपुर, पिलानी, अलवर, बारां, करौली, पाली और चूरू में भी दिन का तापमान सामान्य से कम रहा।

आगे क्या? मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा। तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं, शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 3–5°C के बीच रह सकता है। कई जगह शीतलहर (Cold Wave) का प्रभाव भी बना रहेगा

उत्तर से आने वाली लगातार बर्फीली हवाएं फिलहाल राहत के कोई संकेत नहीं दे रहीं। ऐसे में लोगों को रात और सुबह विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story