School News: जर्जर स्कूल भवनों को लेकर सतर्क हुई राजस्थान सरकार, शिक्षकों को दी गई छुट्टी देने की छूट

Rajasthan School Monsoon Guidelines
X
राजस्थान में मानसून के दौरान जर्जर स्कूल भवनों को लेकर सरकार सख्त। शिक्षकों को मिली छुट्टी देने की छूट, मरम्मत के लिए 169 करोड़ मंजूर।

Rajasthan School News: राजस्थान में लगातार जर्जर स्कूलों में हो रहे हादसे को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा विभाग को सतर्क कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्कूल का भवन जर्जर स्थिति में है, तो उसे तुरंत बंद कर दिया जाए और वहां पढ़ाई रोक दी जाए। साथ ही मंत्री ने कहा कि ऐसी स्कूलों पर ताला बंद कर दिया जाए। सरकार ने प्रदेश भर की 1936 जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए 169 करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत की है।

प्रदेश में मानसून की वजह से कई हादसे सामने आए हैं। हाल ही में झालावाड़ और जैसलमेर में स्कूल भवनों से जुड़ी घटनाएं इसका ताजा उदाहरण है। हालांकि इस घटना के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेशभर के शिक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि इस समय राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे कई स्कूलों की इमारतों पर खतरा मंडरा रहा है। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शिक्षकों को यह अधिकार दिया गया है कि वे स्कूल भवन की स्थिति खराब होने पर खुद भी छुट्टी घोषित कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें केवल अपने वरिष्ठ अधिकारी को फोन पर सूचना देनी होगी।

खतरनाक कक्षाओं पर लगेगा ताला

शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए कि जिन स्कूलों में कोई कमरा या हिस्सा जर्जर है, उसे लाल निशान लगाकर सील कर दिया जाए और वहां किसी भी हालत में बच्चों को न बैठाया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में शिक्षकों को उच्चाधिकारियों से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है, सिर्फ सूचना देना पर्याप्त होगा।

मरम्मत के लिए 169 करोड़ रुपये स्वीकृत

सरकार ने राज्यभर के 1936 जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए 169 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। मंत्री दिलावर ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं इस विषय को गंभीरता से ले रहे हैं और निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी स्कूल भवन खतरनाक स्थिति में न रहे। आने वाले समय में राज्य का कोई भी स्कूल जर्जर नहीं छोड़ा जाएगा।

छुट्टी के बाद भी सतर्कता जरूरी

मंत्री ने कहा कि बारिश थमने के बाद भी स्कूल खोलने से पहले भवन की स्थिति की जांच अनिवार्य होगी। यदि स्कूल असुरक्षित है तो वैकल्पिक स्थान पर बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story