RAS बने 18 अफसरों को मिली पोस्टिंग: अब जिला एवं उपखंड क्षेत्र का चार्ज संभालेंगे, देखें पूरी लिस्ट

अब जिला एवं उपखंड क्षेत्र का चार्ज संभालेंगे, देखें पूरी लिस्ट
X
राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर एक बड़ा कदम उठाते हुए तहसीलदार से RAS में प्रमोट हुए 18 अधिकारियों की नई पोस्टिंग सूची जारी कर दी है।

राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर एक बड़ा कदम उठाते हुए तहसीलदार से RAS में प्रमोट हुए 18 अधिकारियों की नई पोस्टिंग सूची जारी कर दी है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सभी अफसरों को खाली पदों पर लगाया गया है। इनमें से 6 अफसरों को एसडीओ (SDO), जबकि 9 अफसरों को सहायक कलेक्टर के पद पर जिम्मेदारी दी गई है। वहीं तीन अधिकारियों को विकास प्राधिकरणों और उपनिवेशन विभाग में महत्वपूर्ण पद सौंपे गए हैं।

सूची के अनुसार प्रवीण रत्नू को JDA जोधपुर में उपायुक्त, शीला चौधरी को अजमेर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त, और बाबूलाल-2 को उपनिवेशन विभाग बीकानेर में सहायक आयुक्त (सतर्कता) लगाया गया है।

इन 6 अधिकारियों को SDO बनाया गया

महावीर प्रसाद जैन- SDO चिकली, डूंगरपुर

गोपीकिशन पालीवाल- SDO भणियाणा, जैसलमेर

दिनेश आचार्य- SDO लसाड़िया, सलूंबर

सर्वेश्वर निंबार्क- SDO सिणधरी

अलका श्रीवास्तव- SDO सरमथुरा

सुरेंद्र सिंह चौधरी -SDO लाखेरी, बूंदी

इन अधिकारियों को महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जिम्मेदारी देकर प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने का प्रयास किया गया है।

इन 9 अफसरों को सहायक कलेक्टर पद पर पोस्टिंग

महिपाल सिंह राजावत — सहायक कलेक्टर नीमकाथाना

धीरज झाझड़िया — सहायक कलेक्टर श्रीमाधोपुर

अभिषेक कुमार सिंह — सहायक कलेक्टर दातारामगढ़

अरविंद कविया — सहायक कलेक्टर मुख्यालय अलवर

रामस्वरूप जौहर — सहायक कलेक्टर फलोदी

पायल जैन — सहायक कलेक्टर मुख्यालय भरतपुर

अजीत कुमार बुंदेला — सहायक कलेक्टर दूदू, जयपुर

जगदीश प्रसाद — सहायक कलेक्टर बहरोड़

दिनेश कुमार शर्मा-2 — सहायक कलेक्टर रामगढ़, अलवर

इन नियुक्तियों के बाद संबंधित जिलों और उपखंडों में प्रशासनिक कामकाज और तेज़ होने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story