राजसमंद में बारिश का कहर: तालाब फूटने से कई लोग बहे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Kumbhalgarh heavy rain incident
X
राजसमंद में भारी बारिश से तालाब फूटने के बाद कई लोग बह गए। कई जिलों में रेड अलर्ट, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

Rajasthan Weather: राजस्थान के राजसमंद जिले में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। कुंभलगढ़ क्षेत्र के ओड़ा गांव में दोपहर करीब 12:30 बजे एक तालाब फूटने से कई लोग पानी के तेज बहाव में फंस गए। इनमें कई स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। हादसे की सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य करने में जुट गए हैं।



स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से कुछ लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है। पानी के तेज बहाव से बचने के लिए कुछ लोग नजदीकी पेड़ों पर चढ़कर फंसे हुए हैं। इस बहाव में एक कार भी बह गई है। प्रशासन बच्चों को बाहर निकालने का हरसंभव प्रयास कर रहा है।

कई जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार को अजमेर, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, पाली और टोंक जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अजमेर और पुष्कर में सुबह से तेज़ बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं, सीकर में भी तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है।

स्कूलों में छुट्टी, सड़कें जलमग्न

रेड अलर्ट को देखते हुए अजमेर जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की। जिला कलेक्टर लोकबंधु के निर्देशानुसार आज स्कूल बंद रहे। सीकर के मुख्य बाजार, नवलगढ़ रोड और लोहारू बस स्टैंड क्षेत्र में भी तेज बारिश के बाद जलजमाव हो गया।

महिला की बहने से मौत, कुल 21 मौतें

कुंभलगढ़ क्षेत्र में ही एक महिला बरसाती नाले में बह गई। वहीं, बीते चार दिनों में राजस्थान भर में बारिश संबंधी घटनाओं में 21 लोगों की जान जा चुकी है। अकेले कोटा जिले में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story