Rajasthan Monsoon: राजस्थान में 2 से 6 जुलाई तक झमाझम बारिश के आसार, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather
X

राजस्थान मौसम का हाल।

राजस्थान में 2 से 6 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी। जयपुर, कोटा, भरतपुर सहित कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना।

Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 जुलाई से 6 जुलाई के बीच कोटा, भरतपुर, जयपुर और उदयपुर संभागों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान कई स्थानों पर मेघगर्जन, तेज हवाएं और तेज बौछारें देखने को मिल सकती हैं।

पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा उदयपुर के कोटड़ा क्षेत्र में 72 मिमी दर्ज की गई। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश हुई। राज्य में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 39.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

आगामी बारिश पूर्वानुमान

  • 29 जून: अजमेर, जयपुर, बांसवाड़ा, भरतपुर समेत 24 जिलों में बारिश की संभावना।
  • 30 जून: 19 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, जिनमें कोटा, धौलपुर, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ शामिल हैं।
  • 1 जुलाई: भरतपुर, करौली और धौलपुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जबकि 24 अन्य जिलों में सामान्य वर्षा की संभावना।
  • 2 जुलाई: 30 जिलों में बारिश का अलर्ट। बारां, झालावाड़, बूंदी, सवाई माधोपुर और कोटा में भारी वर्षा का पूर्वानुमान।

कोटा संभाग में मौसम की स्थिति
शनिवार को कोटा शहर में तेज धूप के बाद शाम को बादल जरूर छाए लेकिन वर्षा नहीं हुई। तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जबकि हवा की गति 10 किमी/घंटा रही। इस वर्ष अब तक कोटा में 332 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि औसत वर्षा 732.8 मिमी होती है। बूंदी और झालावाड़ जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रही, जिससे गर्मी से राहत मिली। अधिकतम तापमान दोनों जगहों पर 34 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री के आसपास रहा।

प्रदेश में मानसून की सक्रियता एक बार फिर गति पकड़ रही है और आगामी सप्ताह में पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में अच्छी बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और बारिश के दौरान आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story