Rajasthan Panchayat Election 2026: पंच-सरपंच चुनाव में EVM की छुट्टी, बैलेट पेपर से होगा मतदान

Rajasthan Panchayat Election 2026
राजस्थान में आगामी पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों से पहले मतदान प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार पंच और सरपंच पदों के चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराने का निर्णय लिया है। वहीं, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव ईवीएम से ही कराए जाएंगे। इस फैसले को लेकर आयोग ने सभी जिला कलेक्टरों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और उसी के अनुसार तैयारियां शुरू करने के आदेश दिए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक पंच और सरपंच चुनावों के लिए बैलेट पेपर, बैलेट बॉक्स, मतगणना की प्रक्रिया और सुरक्षा व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित की जाएगी। आयोग ने साफ कर दिया है कि इन दोनों पदों के लिए ईवीएम का उपयोग नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव ईवीएम से होंगे, लेकिन जहां मशीनों की उपलब्धता कम होगी, वहां वैकल्पिक तौर पर बैलेट बॉक्स तैयार रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान में पिछले तीन पंचायती राज चुनावों में पंच, सरपंच, पंचायत समिति और जिला परिषद—चारों स्तरों पर मतदान ईवीएम से ही कराया गया था। ऐसे में लंबे समय बाद पंच और सरपंच चुनावों में बैलेट प्रणाली की वापसी को एक अहम और ऐतिहासिक बदलाव माना जा रहा है। प्रशासनिक हलकों में इसे चुनाव प्रबंधन से जुड़ा बड़ा फैसला बताया जा रहा है।
निर्वाचन आयोग का कहना है कि यह निर्णय चुनावों को सुचारु, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से लिया गया है। सीमित संख्या में उपलब्ध ईवीएम और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर होने वाले मतदान को ध्यान में रखते हुए बैलेट और ईवीएम—दोनों विकल्पों को साथ में रखा गया है।
आयोग ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में संसाधनों का आकलन कर समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूरी करें, ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। पंचायती राज संस्थाएं ग्रामीण लोकतंत्र की रीढ़ मानी जाती हैं और इन चुनावों में बड़ी संख्या में मतदाता हिस्सा लेते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश वर्मा की ओर से जारी आदेश के अनुसार विधानसभा की मतदाता सूचियों के आधार पर फोटोयुक्त पंचायत मतदाता सूचियां तैयार की जा रही हैं। इन सूचियों का अंतिम प्रकाशन 25 फरवरी को किया जाएगा। पंच और सरपंच के चुनाव मतपेटियों से होंगे, जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव ईवीएम से कराए जाने की संभावना है। इसके लिए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की एमपीएसवी ईवीएम भी मंगाई जा रही हैं।
