राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मानसून: 11 जिलों में येलो अलर्ट, 27-28 को भारी बारिश की चेतावनी

मौसम
Rajasthan Monsoon Alert 2025: राजस्थान में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने जा रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार से प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। 25 और 26 जुलाई को राज्य के 11 जिलों में येलो अलर्ट रहेगा, जबकि 27 और 28 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। इसके बाद 1 अगस्त से बारिश का दौर धीरे-धीरे थमने लगेगा और अगस्त के पहले सप्ताह में मानसून के सुस्त रहने की संभावना है।
लो-प्रेशर सिस्टम से बढ़ेगी वर्षा की गतिविधि
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को और अधिक सक्रिय होकर "वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम" बन सकता है। यह प्रणाली अब पश्चिम दिशा की ओर तेजी से बढ़ रही है, जिसका प्रभाव पूर्वी राजस्थान में देखने को मिलेगा। 26 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि 27 और 28 जुलाई को कुछ क्षेत्रों में अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
कई जिलों में बीते 24 घंटे में अच्छी वर्षा
बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के जोधपुर, धौलपुर, झालावाड़, कोटा, दौसा, करौली, गंगानगर सहित कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश जोधपुर के शेरगढ़ में 60MM (2 इंच) दर्ज की गई।
धौलपुर (राजाखेड़ा): 25MM
झालावाड़ (बाकनी): 30MM
झालरापाटन, रायपुर, मनोहरथाना: 20MM
दौसा (बसवा), करौली (नादौती): 16MM
कोटा (कानावास): 15MM
गंगानगर (हिंदूमलकोट): 17MM
बीसलपुर बांध से पानी की निकासी जारी
लगातार हो रही वर्षा के कारण बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़ गया है। गेट नंबर 10 को एक मीटर खोलकर लगातार दूसरे दिन भी प्रति सेकंड 6010 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा गया। जल संसाधन विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
बारिश के बाद उमस और गर्मी का भी दौर
बारिश के बीच अब गर्मी ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को राज्य के कई शहरों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। गंगानगर में 38.5°C, बीकानेर में 37.7°C, चूरू में 37.2°C और फलौदी में 37°C तापमान दर्ज हुआ। जयपुर, करौली, पिलानी, बाड़मेर और सिरोही में भी गर्मी का असर देखा गया।
धौलपुर में जलभराव, फल मंडी हुई जलमग्न
धौलपुर जिले में गुरुवार देर रात हुई तेज बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी भर गया। फल मंडी जलमग्न हो गई, जिससे कारोबारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
104% ज्यादा बरसा इस सीजन में पानी
राज्य में इस वर्ष मानसून अब तक औसत से काफी बेहतर रहा है। 1 जून से 23 जुलाई तक जहां सामान्यत: 167.4MM बारिश होती है, वहीं इस बार अब तक 341.4MM बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो कि औसत से 104% अधिक है।
संभावित अलर्ट
25-26 जुलाई: येलो अलर्ट (सावधानी जरूरी)
27-28 जुलाई: ऑरेंज अलर्ट (भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी)
1 अगस्त के बाद: धीरे-धीरे मानसून कमजोर होगा
