Rajasthan Weather Update: राजस्थान में रात का तापमान 10 डिग्री से ऊपर; स्मॉग का असर बरकरार, जानें आज के मौसम का हाल

Weather
X

Weather

रविवार को सिर्फ 6 शहरों को छोड़कर बाकी सभी जगह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर रहा। कई जिलों में स्मॉग के कारण सुबह की धूप भी कमजोर दिखाई दी।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड का असर थोड़ा कम होने लगा है। उत्तरी हवा के साथ पश्चिमी हवाओं के सक्रिय होने से रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रविवार को सिर्फ 6 शहरों को छोड़कर बाकी सभी जगह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर रहा। कई जिलों में स्मॉग के कारण सुबह की धूप भी कमजोर दिखाई दी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों तक मौसम लगभग इसी तरह स्थिर रहने की संभावना है और तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।

पिछले 24 घंटों में मैदानों में सबसे कम तापमान फतेहपुर में 7.1°C रिकॉर्ड हुआ। उत्तरी हवाओं की रफ्तार कम होने से यहां पिछले सप्ताह की तुलना में करीब 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सीकर, नागौर, जालौर, चूरू और दौसा जैसे जिलों में भी पारा 8 से 9 डिग्री के बीच रहा। वहीं, राज्य के हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार दूसरे दिन तापमान 2°C पर दर्ज हुआ।

धुंध से धूप कमजोर, दिन का तापमान भी नीचे

अलवर, जयपुर, बीकानेर, दौसा, हनुमानगढ़ और जैसलमेर सहित कई जिलों में धुंध का असर रहा, जिसके चलते अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा। बीकानेर में दिन का अधिकतम तापमान 28.8°C, जयपुर में 27.2°C, जोधपुर में 30°C, और नागौर में 28.1°C रहा। रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 31.5°C दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का कहना है कि धुंध और बढ़ी हुई नमी के चलते सुबह और रात की ठंड का एहसास जारी रहेगा, लेकिन कड़ाके की ठंड अभी कुछ दिन दूर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story