मौसम: राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, झालावाड़ में 6 अगस्त तक स्कूल बंद

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसको देखते हुए झालावाड़ जिले में स्कूलों की छुट्टियां 6 अगस्त तक बढ़ा दी गई हैं। झालावाड़ के जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने सोमवार को एहतियातन यह निर्णय लिया, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पहले घोषित छुट्टियों को अब बढ़ाया गया है।
जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी राम सिंह मीणा ने बताया कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 6 अगस्त तक बंद रहेंगे। साथ ही, जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी इस अवधि में बंद रहेंगे। हालांकि, आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि यह छुट्टियां केवल छात्रों के लिए हैं। शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ को नियमित रूप से स्कूल आना होगा। यदि किसी संस्था द्वारा इस दौरान कक्षाएं संचालित की जाती हैं, तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान के धौलपुर, करौली, दौसा, भरतपुर और अलवर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और गर्जना की संभावना जताई गई है।
इसके अलावा, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभागों में भी मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है।
सावधानी बरतने की अपील
प्रशासन और मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, जलभराव और कमजोर संरचनाओं वाले इलाकों में सतर्क रहें। साथ ही, बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर रखने की सलाह दी गई है।
