फ्लाइट्स कैंसिल होने पर बढ़ी भीड़: रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की संख्या, जयपुर से तीन नई ट्रेनें शुरू

होगा आधुनिकीकरण का काम : बिलासपुर रेल मंडल में 6 से 8 दिसंबर तक 10 ट्रेनें रहेंगी रद्द
X

File Photo 

फ्लाइट्स के रद्द होने के बीच रेलवे द्वारा उठाया गया यह कदम यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। बढ़ी हुई कोच क्षमता और अतिरिक्त ट्रेनें निश्चित तौर पर यात्रा को सुगम बनाने में मदद करेंगी।

राजस्थान में इंडिगो एयरलाइंस की कई फ्लाइट्स लगातार रद्द होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। फ्लाइट कैंसिलेशन की वजह से जयपुर और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर लंबी दूरी के यात्रियों की भारी भीड़ नजर आ रही है। इसी बढ़ते दबाव को संभालने के लिए रेलवे ने तुरन्त कदम उठाते हुए तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। ये ट्रेनें जयपुर को मुंबई, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली और महाराष्ट्र रूट से कनेक्ट कर रही हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, फ्लाइट रद्द होने के बाद बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन की ओर रुख कर रहे हैं। दिल्ली–गुजरात रूट पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली सराय–साबरमती–दिल्ली सराय के बीच एक आरक्षित स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए तीनों स्पेशल ट्रेनों में एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल कोचों की संख्या भी बढ़ाई गई है। जरूरत होने पर और ट्रेनें भी चलाई जा सकती हैं।

04062 दिल्ली सराय – साबरमती स्पेशल

यह विशेष ट्रेन 6 दिसंबर को सुबह 8:10 बजे दिल्ली सराय से रवाना होगी और दोपहर 2:15 बजे जयपुर पहुंचेगी। यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद यह साबरमती के लिए आगे जाएगी और रात 12:30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा 7 दिसंबर को सुबह 5:30 बजे से शुरू होगी और रात 11 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। इसमें 5 सेकंड एसी, 12 थर्ड एसी और 2 पावर कार कोच लगाए गए हैं, ताकि अतिरिक्त यात्रियों को समायोजित किया जा सके।

09729 दुर्गापुरा–बांद्रा टर्मिनस स्पेशल

यह ट्रेन 7 दिसंबर को दोपहर 12:25 बजे दुर्गापुरा (जयपुर) से मुंबई के बांद्रा टर्मिनस के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे बांद्रा से शुरू होगी। यह ट्रेन कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत और वलसाड जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। भीड़ को ध्यान में रखते हुए इसमें 23 कोच लगाए गए हैं।

04725 हिसार–खडकी स्पेशल

यह स्पेशल ट्रेन 7 दिसंबर की सुबह 5:50 बजे हिसार से चलेगी और दोपहर 12:40 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से यह 1 बजे रवाना होकर अगले दिन 10:45 बजे खडकी पहुंचेगी। वापसी यात्रा 8 दिसंबर को शाम 5 बजे शुरू होगी। 22 कोचों वाली यह ट्रेन हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के प्रमुख रूट्स को जोड़ती है।

फ्लाइट्स के रद्द होने के बीच रेलवे द्वारा उठाया गया यह कदम यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। बढ़ी हुई कोच क्षमता और अतिरिक्त ट्रेनें निश्चित तौर पर यात्रा को सुगम बनाने में मदद करेंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story