Good News: राजस्थान में हाउसिंग बोर्ड करेगा आपका सपना पूरा, 7.60 लाख में मिलेगा घर

Rajasthan Housing Board
X

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड 20 अगस्त 2025 को 7.60 लाख से शुरू मकानों की योजना लॉन्च करेगा। जानें शहर, कीमत, श्रेणी और आवेदन की अंतिम तिथि।

Rajasthan Good News: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड प्रदेश के चार शहरों में नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने की तैयारी में है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम आय वर्ग के लोगों को किफायती दरों पर मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना के अंतर्गत कुल 467 आवास प्रस्तावित हैं, जिनके लिए जल्द ही आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

किन शहरों में होगी योजना की शुरुआत

हाउसिंग बोर्ड की आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने जानकारी दी कि यह योजना उदयपुर के पानेरियों की मादड़ी, बारां के अटरू, बूंदी के नैनवां और धौलपुर के बाड़ी रोड क्षेत्र में शुरू की जा रही है। इसके अलावा बाड़मेर में भी दीपावली या उससे पहले एक और योजना शुरू की जा सकती है।

इन योजनाओं में ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग), एलआईजी (निम्न आय वर्ग), एमआईजी (मध्यम आय वर्ग) और एचआईजी (उच्च आय वर्ग) के लिए स्वतंत्र मकान और बहुमंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे।

बूंदी के नैनवां में फेज वाइज मकान

फेज-1

श्रेणी

संख्या

क्षेत्रफल

कीमत

एमआईजी 'ए'

9

101.60 वर्ग मीटर

₹32.35 लाख

घरौंदा

12

26.63 वर्ग मीटर

₹7.80 लाख

एलआईजी

12

62.56 वर्ग मीटर

₹22.15 लाख

ईडब्ल्यूएस

23

36.63 वर्ग मीटर

₹11.05 लाख

फेज-2

श्रेणी

संख्या

क्षेत्रफल

कीमत

एमआईजी 'बी'

6

132.50 वर्ग मीटर

₹42 लाख

ईडब्ल्यूएस

16

36.63 वर्ग मीटर

₹11.05 लाख

एचआईजी

13

138.50 वर्ग मीटर

₹51.10 लाख

अटरू में तीन वर्गों के लिए मकान

बारां जिले के अटरू में एमआईजी 'ए' (31 मकान), एलआईजी (89 मकान) और घरौंदा (50 मकान) बनाए जाएंगे। इनकी कीमत क्रमशः ₹31.40 लाख, ₹21.50 लाख और ₹7.60 लाख तय की गई है।

धौलपुर और उदयपुर में बहुमंजिला फ्लैट्स का प्रस्ताव

धौलपुर (बाड़ी रोड)

ईडब्ल्यूएस के 48 फ्लैट – ₹12.45 लाख

एलआईजी के 16 फ्लैट – ₹19.20 लाख

उदयपुर (पानेरियों की मादड़ी)

ईडब्ल्यूएस के 80 फ्लैट – ₹12.96 लाख

एलआईजी के 62 फ्लैट – ₹17.20 लाख

इन सभी स्थानों पर G+3 (ग्राउंड प्लस 3) मंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे।

20 अगस्त को हो सकती है योजना की शुरुआत

हाउसिंग बोर्ड की योजना संभावित रूप से 20 अगस्त 2025 को लॉन्च की जा सकती है। यदि यह तय तिथि पर शुरू होती है, तो आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2025 तक होगी।

किसके लिए है सुनहरा मौका

इस योजना में भाग लेने का मौका उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो सरकारी दर पर घर खरीदना चाहते हैं। खासकर वे परिवार जो ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी वर्ग में आते हैं, उन्हें गुणवत्ता और सुरक्षा के साथ किफायती आवास मिलने का अवसर मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story