राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की नई पहल: इन शहरों में मिलेगा सस्ता घर, यहां जानें सबकुछ

Rajasthan Housing Board
X

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने उदयपुर, बारां, बूंदी और धौलपुर में EWS से HIG वर्ग तक 467 किफायती मकानों की नई योजनाएं शुरू की हैं। आवेदन जल्द शुरू होंगे।

Rajasthan Housing Board Schemes: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आमजन को सस्ते और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के चार शहरों में नई आवासीय योजनाएं शुरू करने जा रहा है। इन योजनाओं के अंतर्गत कुल 467 मकानों का निर्माण किया जाएगा, जिसकी आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है।

बोर्ड की कमिश्नर डॉ. रश्मि शर्मा ने जानकारी दी कि ये योजनाएं उदयपुर (पनेरियों की मादड़ी), बारां (अटरू), बूंदी (नैनवां) और धौलपुर (बाड़ी रोड) में शुरू की जा रही हैं। साथ ही, उन्होंने बताया कि सितंबर या दीपावली से पहले बाड़मेर में भी एक नई आवासीय योजना लाने की तैयारी है।

सभी वर्गों के लिए आवास

इन योजनाओं में EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग), LIG (निम्न आय वर्ग), MIG (मध्यम आय वर्ग) और HIG (उच्च आय वर्ग) के लिए अलग-अलग श्रेणियों में मकानों का प्रावधान किया गया है। मकानों की कीमत 7.60 लाख से लेकर 51.10 लाख रुपए तक तय की गई है।

प्रमुख शहरों में योजनाओं का विवरण

बूंदी (नैनवां): दो चरणों में होगा निर्माण

पहला चरण (Phase-1)

MIG-A श्रेणी – 9 मकान (32.35 लाख रुपये)

LIG श्रेणी – 12 मकान (22.15 लाख रुपये)

EWS श्रेणी – 23 मकान (11.05 लाख रुपये)

घरौंदा श्रेणी – 12 मकान (7.80 लाख रुपये)

दूसरा चरण (Phase-2)

EWS – 16 मकान (11.05 लाख रुपये)

HIG – 13 मकान (51.10 लाख रुपये)

MIG-B – 6 मकान (42 लाख रुपये)

बारां (अटरू)

MIG-A श्रेणी – 31 मकान (31.40 लाख रुपये)

LIG श्रेणी – 89 मकान (21.50 लाख रुपये)

घरौंदा श्रेणी – 50 मकान (7.60 लाख रुपये)

धौलपुर (बाड़ी रोड)

तीन मंजिला फ्लैट

EWS – 48 फ्लैट (12.45 लाख रुपये)

LIG – 16 फ्लैट (19.20 लाख रुपये)

उदयपुर (पनेरियों की मादड़ी)

तीन मंजिला फ्लैट

EWS – 80 फ्लैट (12.96 लाख रुपये)

LIG – 62 फ्लैट (17.20 लाख रुपये)

कम आमदनी वालों को मिलेगा सीधा लाभ

राज्य सरकार और आवासन मंडल का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक नागरिकों को किफायती और टिकाऊ आवास उपलब्ध कराना है। इन नई योजनाओं से मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों को विशेष लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे वे अपने स्वयं के घर के सपने को साकार कर सकें।

जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

बोर्ड के अनुसार, इन योजनाओं के तहत मकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी। इच्छुक आवेदक राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना की शर्तों और पात्रता की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story