राजस्थान में मानसून सक्रिय: 31 जुलाई तक कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें मौसम का हाल

weather update
Rajasthan Rain: राजस्थान में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है। शनिवार तड़के से राजधानी जयपुर सहित राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिली, जिससे सड़कों पर पानी भर गया और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना दबाव का क्षेत्र अब अवदाब (डिप्रेशन) में तब्दील हो गया है, जिससे दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भारी वर्षा का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं।
26-27 जुलाई को भारी से अतिभारी बारिश की संभावना
जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, 26 और 27 जुलाई को पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में भारी से अतिभारी वर्षा हो सकती है। खासकर 27 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी जिलों में कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने का अनुमान है।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) July 26, 2025
28 से 31 जुलाई तक बने रहेंगे बारिश के आसार
28 से 31 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान के अनेक क्षेत्रों में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में मध्यम से लेकर भारी वर्षा हो सकती है।
इन जिलों में डबल अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले दो घंटों के लिए अजमेर, नागौर, टोंक, पाली और जोधपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश, तेज हवाएं (30-50 किमी/घंटा) और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
वहीं चूरू, झुंझुनू, सीकर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और झालावाड़ समेत अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली चमकने और 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
सावधानी बरतने की अपील
प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सावधानी बरतें, खासकर जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचें और आकाशीय बिजली के समय खुले स्थानों में खड़े न हों।
