राजस्थान में मानसून का कहर: जयपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

Rajasthan weather update
X

weather update

Rajasthan Rain Alert: 29 जुलाई को राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जयपुर में 10 साल की सबसे ज्यादा वर्षा, मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया।

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और बीते 24 घंटों में कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली। जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान के विभिन्न इलाकों में सोमवार को हुई मूसलधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों के लिए नए अलर्ट जारी किए हैं।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा और आसपास के क्षेत्रों में आज कहीं-कहीं तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। हवा की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जो लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी देता है।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

वहीं भरतपुर, करौली, अलवर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, बारां और झालावाड़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जहां 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

बारिश का रिकॉर्ड: अटरू में सर्वाधिक वर्षा

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश बारां जिले के अटरू में दर्ज की गई, जहां 109 मिमी वर्षा हुई। पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मध्यम से भारी और पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश हुई है।

आगामी दो दिन और बरसात के आसार

30 और 31 जुलाई को भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, दौसा, जयपुर, अजमेर, सीकर, झुंझुनूं, नागौर और टोंक समेत कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

जयपुर में दस साल का रिकॉर्ड टूटा

राजधानी जयपुर में सोमवार को 111 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो बीते दस वर्षों में एक दिन में हुई सर्वाधिक वर्षा है। इससे पहले 1981 में एक दिन में सबसे अधिक 326 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। शहर के विभिन्न हिस्सों जैसे सांगानेर में 74 मिमी, कलक्ट्रेट क्षेत्र में 55 मिमी और आमेर में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story