Good News: राजस्थान बनेगा हरित ऊर्जा का वैश्विक केंद्र, यूएई करेगा 3 लाख करोड़ का निवेश

Rajasthan Green Energy Investment
X
राजस्थान में UAE करेगा ₹3 लाख करोड़ का निवेश, 60,000 मेगावाट ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट से बनेगा भारत का सबसे बड़ा हरित ऊर्जा हब।

Rajasthan Good News: राजस्थान में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) 3 लाख करोड़ का निवेश करने जा रहा है। यह देश में किसी विदेशी सरकार द्वारा हरित ऊर्जा में किया गया अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। इस निवेश से 60,000 मेगावाट क्षमता की ग्रीन एनर्जी परियोजनाएं स्थापित की जाएगी। इसके लिए सरकार की ओर से पहले ही समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन हो चुकी है।

जयपुर में भी हुई थी अहम बैठक

बता दें, यूएई के निवेश मंत्री मोहम्मद हसन अल सुवैदी और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बीच दिल्ली में एमओयू साइन हुआ था। इसके बाद जयपुर में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भी एक बैठक हुई, जिसमें इस परियोजना को लेकर सहमति जताई गई, हालांकि इसे राज्य सरकार की उस समय घोषित 35 लाख करोड़ की निवेश योजना में शामिल नहीं किया गया था। अब राजस्थान में प्रति वर्गमीटर क्षेत्रफल से सालाना औसतन 5.72 यूनिट सौर ऊर्जा उत्पन्न की जा सकती है। इसी कारण ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में राजस्थान निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है।

इन चुनौतियां का करना पड़ेगा सामना

इस मेगा प्रोजेक्ट को लेकर कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है। जिसमें सबसे बड़ी चुनौती एक ही स्थान पर उपयुक्त जमीन मिलना। साथ ही, विद्युत उत्पादन के बाद ट्रांसमिशन नेटवर्क को सशक्त बनाना भी एक बड़ी ज़रूरत होगी।

कई मोर्चों पर होगा फायदा

इस परियोजना के सफल होने से न सिर्फ अक्षय ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी नया बल मिलेगा। निर्माण, मशीनरी, इंजीनियरिंग और तकनीकी सेवाओं में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। इसके साथ ही राजस्थान को वैश्विक स्तर पर हरित ऊर्जा हब के रूप में पहचान मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story