Earthquake in Rajasthan: राजस्थान में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, झुंझुनूं और सीकर में महसूस हुई कंपन

Earthquake in Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में गुरुवार की सुबह अचानक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इस दौरान सीकर, झुंझुनूं और आसपास के क्षेत्रों में धरती कुछ सेकंड के लिए कांप उठी। इसके साथ ही नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) के कुछ हिस्सों में भी इसका असर देखने को मिला। यहां जानें पूरी जानकारी।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 दर्ज की गई। इसका मुख्य केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में, जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। प्रशासन और विशेषज्ञों के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी तरह के बड़े नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
पहले भी आए हैं झटके
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हों। इससे पहले भी फरवरी 2025 में भी राज्य के विभिन्न इलाकों में ऐसी गतिविधियां देखी गई थीं। बीकानेर में 2 फरवरी को 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र जसरासर क्षेत्र के आसपास था। इसी महीने 13 फरवरी को जालौर और सिरोही जिलों में भी कंपन दर्ज की गई थी, जिसकी तीव्रता 3.4 मापी गई थी।
विशेषज्ञों ने क्या कहा?
भूवैज्ञानिकों का कहना है कि राजस्थान आमतौर पर भूकंपीय दृष्टि से कम जोखिम वाले क्षेत्रों में आता है, इसलिए यहां भूकंप की तीव्रता सामान्यतः कम ही रहती है। इसके बावजूद, वैज्ञानिक इन भूकंपीय गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं ताकि भविष्य में किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटा जा सके।
