राजस्थान में बारिश का कहर: पार्वती बांध के खुले गेट, उर्मिला सागर भी छलका, निचले इलाके अलर्ट पर

Rajasthan: धौलपुर जिले में लगातार मूसलधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पार्वती और उर्मिला सागर जैसे प्रमुख बांधों में पानी की मात्रा खतरे के निशान को पार कर गई है, जिससे प्रशासन को अलर्ट पर आना पड़ा है। सहायक अभियंता पपेन्द्र मीणा ने बताया कि बांध पर हर घंटे जलस्तर की निगरानी की जा रही है ताकि स्थिति पर नियंत्रण बना रहे।
बता दें, शनिवार की सुबह जल संसाधन विभाग ने पार्वती बांध के 10 गेट खोलकर लगभग 11,000 क्यूसेक पानी पार्वती नदी में छोड़ा। बांध का गेज स्तर 223.15 मीटर तक पहुंच चुका है, जबकि इसकी अधिकतम क्षमता 223.41 मीटर है। डांग क्षेत्र में भारी बारिश के चलते कैचमेंट एरिया से बांध में पानी की लगातार आवक बनी हुई है।
क्षमता से ज्यादा हुआ जलभराव
इसी तरह उर्मिला सागर भी भराव सीमा से ऊपर चला गया है। 29 फीट की अधिकतम क्षमता वाले इस जलाशय का जलस्तर 31 फीट तक पहुंच गया, जिससे स्थिति गंभीर हो गई। खतरे को भांपते हुए कलेक्टर ने करौली-धौलपुर हाईवे का एक हिस्सा कटवाकर पानी को वैकल्पिक दिशा में मोड़ा है। इससे मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हुआ है, लेकिन अस्थायी सड़क मार्ग बनाकर वाहनों की आवाजाही जारी रखी गई है।
जारी हुई एडवाइजरी
प्रशासन ने तटीय व निचले इलाकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। प्रभावित गांवों में निगरानी के लिए पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी, और पंचायत प्रतिनिधियों को तैनात किया गया है। सैपऊ, सखवारा, ठेकुली, और नागर रपट जैसे क्षेत्रों में जलभराव की आशंका के मद्देनज़र सतर्कता बढ़ा दी गई है। सहायक अभियंता पपेन्द्र मीणा ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए निगरानी की जा रही है।
