Train Cancelled: राजस्थान से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेन रद्द, कुछ का बदला रूट, यहां जानें

Jodhpur railway additional coaches in trains
X
20 से 29 जुलाई 2025 के बीच दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर रखरखाव के चलते राजस्थान की 27 ट्रेनें रद्द, 22 के रूट बदले और 8 आंशिक रद्द।

Railway News: दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर तकनीकी कार्यों के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। 20 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक राजस्थान से दिल्ली के बीच चलने वाली 27 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, जबकि 22 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं और 8 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इस फैसले का सीधा असर जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और बाड़मेर जैसे प्रमुख स्टेशनों से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों पर पड़ेगा।

ट्रेनें पूरी तरह रद्द (Cancelled Trains)

  • 22421/22422– Salasar Superfast Express (दिल्ली सराय रोहिल्ला ↔ जोधपुर) 22421: 21–28 जुलाई रोज सराय रोहिल्ला से रद्द, 22422: 21–29 जुलाई रोज जोधपुर से रद्द
  • 22481/22482 – Jodhpur–Delhi Sarai Rohilla Superfast 22481: 20–27 जुलाई रोज जोधपुर से रद्द, 22482: 21–28 जुलाई रोज सराय रोहिल्ला से रद्द
  • 12464 – Rajasthan Sampark Kranti Express (जोधपुर → दिल्ली) 24 जुलाई एक बार रद्द
  • 22664/22663 – Bikaner–Delhi Sarai Rohilla Superfast 26 जुलाई बिकानेर से; 25 व 27 जुलाई सराय रोहिल्ला से रद्द

रूट बदली गई ट्रेनें (Diversions)

  • 12323 – Howrah–Barmer Superfast 22 व 25 जुलाई को Delhi–Kesar Ganj–Dayabasti–Patel Nagar मार्ग से चलेगी
  • 1408 – Jaisalmer–Delhi Runicha Express 26 व 27 जुलाई को Patel Nagar–Dayabasti–Delhi Kesar Ganj मार्ग से चलेगी
  • 14661– Barmer–Jammu Tawi (Shalimar Express) 21–28 जुलाई तक Patel Nagar–Delhi Kesar Ganj–Dayabasti–Delhi मार्ग से
  • 14662– Jammu Tawi–Barmer (Shalimar Express) 26 व 27 जुलाई को Delhi Kesar Ganj–Dayabasti–Patel Nagar मार्ग से
  • 20488 – Delhi–Barmer Malani Superfast 22 जुलाई को Delhi–Kesar Ganj–Dayabasti–Patel Nagar मार्ग से

रद्द/रूट परिवर्तन का कारण

दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल प्रणाली के ‘non‑interlocking works’ के चलते, 20–29 जुलाई के दौरान इन सभी ट्रेनों के संचालन में रोक लगा दी गई है। यह कार्य यातायात सुरक्षा और रूट स्विचिंग स्वचालन की आधुनिकता लाने हेतु आवश्यक है। उत्तर-पश्चिम रेलवे व दिल्ली मंडल के अधिकारियों ने यात्रियों से नियमित अपडेट लेने की अपील की है

यात्रियों के लिए सुझाव

  • टिकट यात्रा से पहले जांचें। आईआरसीटीसी, रेलवे हेल्पलाइन 139 या स्टेशन कॉल सेंटर से जानें।
  • परिवहन विकल्प तलाशें। Vande Bharat, राजस्थान रोडवेज और निजी बसों का आगमन सुनिश्चित करें।
  • समय में बदलाव को ध्यान रखें। यात्रा करने से पहले रद्द/रूट बदली गई ट्रेनों की समय पर जानकारी लेते रहें।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story