Rajasthan Cold Wave: सीकर में पारा माइनस 3.4°C, रेगिस्तान में जमी बर्फ; 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather News
X

Rewa Weather

राजस्थान में इस सर्दी के सीजन में पहली बार तापमान माइनस में पहुंच गया है। सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे इलाके में जगह-जगह बर्फ जम गई।

राजस्थान में इस सर्दी के सीजन में पहली बार तापमान माइनस में पहुंच गया है। सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे इलाके में जगह-जगह बर्फ जम गई। हैरानी की बात यह रही कि रेगिस्तानी जिला जैसलमेर भी भीषण ठंड से अछूता नहीं रहा और वहां कई इलाकों में सुबह बर्फ जमी नजर आई।

उत्तर भारत से आ रही तेज बर्फीली हवाओं ने पूरे राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली सर्दी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने रविवार (11 जनवरी) को भी राज्य के 14 जिलों में कोहरा और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड का असर और तेज हो सकता है।

शनिवार को राजस्थान में सबसे सर्द दिन और रात श्रीगंगानगर में दर्ज की गई। यहां अधिकतम तापमान महज 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यह इस सीजन का पहला मौका है जब किसी शहर का दिन का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंचा हो।

शेखावाटी अंचल में कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जारी है। सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री से भी नीचे चला गया, जिससे खेत-खलिहानों और खुले इलाकों में बर्फ जम गई। रविवार सुबह सीकर, झुंझुनूं, नागौर समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मकर संक्रांति तक कोल्ड-डे की स्थिति बनी रह सकती है। इस दौरान तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट होने की संभावना है।

शनिवार को राजस्थान के 15 से अधिक जिले सर्द हवाओं और कोहरे की चपेट में रहे। जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन सुबह से ही ठंडी हवाओं के कारण गलन महसूस की गई।

पिलानी, सीकर, उदयपुर, जैसलमेर, फलोदी, बीकानेर, चूरू, नागौर, सिरोही, फतेहपुर और झुंझुनूं जैसे शहरों में भी दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story