Rajasthan Cold Wave: राजस्थान में माइनस पहुंचा तापमान, बर्तनों में जम गया पानी; रेड अलर्ट जारी

राजस्थान में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सोमवार को भी राज्य के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। झुंझुनूं, फलोदी, सीकर के फतेहपुर और पलसाना में हालात ऐसे रहे कि खुले में रखे बर्तनों का पानी जमकर बर्फ बन गया। वहीं जैसलमेर, कोटपूतली-बहरोड़ सहित कई जिलों में गाड़ियों और फसलों पर ओस की बूंदें जमने लगीं।
मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर और पलसाना में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान माइनस 1.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई।
रविवार को भी जमी बर्फ
रविवार को भी राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया था। जैसलमेर, नागौर और सीकर जिले के कई इलाकों में बर्फ जमने की खबर सामने आई। रविवार को फतेहपुर (सीकर) में -2 डिग्री और नागौर में -1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था।
जयपुर समेत 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं
भीषण ठंड को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जयपुर सहित 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं, जबकि कुछ जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। इसका उद्देश्य बच्चों को तेज सर्दी से सुरक्षित रखना है।
कोहरे का असर, उड़ानें भी हुईं प्रभावित
सर्दी के साथ-साथ कोहरे ने भी परेशानी बढ़ाई है। रविवार को उदयपुर में घने कोहरे के चलते 7 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक यह हाड़ कंपाने वाली ठंड अभी कुछ दिन और परेशान करेगी। आज यानी 12 जनवरी को 2 जिलों में सर्दी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 5 जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि 14 और 15 जनवरी के बाद ही ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।
