राजस्थान में शीतलहर का कहर: कोहरे की वजह से 20 जिलों में स्कूल बंद, कोल्ड-वेव का अलर्ट जारी

weather update today
X

Rajasthan Weather Alert

प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि ठंड और कोहरे को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें, गर्म कपड़े पहनें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।

नए साल की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का दौर शुरू हो गया है। घने कोहरे और शीतलहर के चलते प्रदेश के 20 जिलों में आज से कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। लगातार गिरते तापमान और खराब मौसम ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।

जयपुर में घना कोहरा, विजिबिलिटी शून्य

मंगलवार सुबह राजधानी जयपुर में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 0 मीटर दर्ज की गई। कोहरे के साथ-साथ हवा की गुणवत्ता भी बेहद खराब रही। सुबह के समय जयपुर समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में AQI 200 के पार रिकॉर्ड किया गया, जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत महसूस हुई।

18 जिलों में कोहरा और शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज 18 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। बॉर्डर एरिया वाले जिलों के साथ-साथ अजमेर, कोटा और आसपास के क्षेत्रों में भी कोहरे का व्यापक असर देखा गया। सड़कों पर दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतनी पड़ रही है।

तापमान में और गिरावट के आसार

मौसम विभाग के अनुसार 7 जनवरी तक कोहरे और 9 जनवरी तक शीतलहर का असर बने रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ेगी।

पिछले 5 दिन से लगातार बढ़ रही ठंड

बीते पांच दिनों में राजस्थान के कई हिस्सों में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़े हैं। माउंट आबू और शेखावाटी क्षेत्र के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री या उससे नीचे दर्ज किया गया। बर्फीली हवाओं और घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

दिन में भी ठंड का असर

सोमवार को भी जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा सहित कई जिलों में दोपहर तक कोहरा छाया रहा। प्रदेश के 19 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। गंगानगर में सोमवार को प्रदेश का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया।

सावधानी की अपील

प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि ठंड और कोहरे को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें, गर्म कपड़े पहनें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story