राजस्थान में ठंड का कहर शुरू: कोल्ड-वेव का अलर्ट, कई शहरों में विजिबिलिटी 100 मीटर से कम

कोल्ड-वेव का अलर्ट, कई शहरों में विजिबिलिटी 100 मीटर से कम
X

राजस्थान में बढ़ी कड़ाके की सर्दी

राजस्थान में दिसंबर की शुरुआत के साथ सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने चूरू, सीकर और झुंझुनूं में 3-5 दिसंबर तक कोल्ड-वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। कई शहरों में घना कोहरा और तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई।

दिसंबर की शुरुआत होते ही राजस्थान में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने 3 से 5 दिसंबर तक चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों में कोल्ड-वेव (शीतलहर) का यलो अलर्ट जारी किया है। बीते दो दिनों से सुबह-सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छा रहा है, जिससे विजिबिलिटी 100 मीटर से भी नीचे पहुंच गई।

मंगलवार की सुबह सीकर और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। शेखावाटी के अलावा अलवर और एनसीआर के कई हिस्सों में भी कोहरे का असर देखा गया। उधर भिवाड़ी में कोहरा और पॉल्यूशन लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार दर्ज किया गया, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है।

राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार इस बार दिसंबर, जनवरी और फरवरी में सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ सकती है। कई दिनों तक ठिठुरन वाली शीतलहर चलेगी और न्यूनतम तापमान औसत से नीचे रहने का अनुमान है। हालांकि मावठ (सर्दियों की बारिश) सामान्य से कम रहने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिलेगी।

उत्तरी, पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में इस बार तेज सर्दी का असर ज्यादा रहेगा, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ से होने वाली बारिश भी इस बार कम होने की संभावना है। वहीं, हिमालयी क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी के कारण राजस्थान में ठंडी हवाएं और बढ़ सकती हैं।

पिछले 24 घंटों में कई जिलों में तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। पिलानी, अलवर, उदयपुर, जोधपुर, चूरू और जालोर में ठंड बढ़ गई है। सोमवार को लूणकरणसर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.8°C दर्ज किया गया। फतेहपुर में 6.5°C और चूरू में 7.4°C रिकॉर्ड किया गया।

हालांकि दिन के समय ज्यादातर शहरों में धूप खिली, जिससे कुछ राहत महसूस हुई। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 30.1°C रहा, जबकि जालोर में 29.7°C और नागौर में 28°C दर्ज हुआ।

राजस्थान में लगातार गिरते तापमान के बीच आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग लोगों को सुबह और रात के समय अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story