मौसम: राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 28 जिलों में बारिश का अलर्ट

Rajasthan Ka Mausam
X

आज का मौसम।

राजस्थान में मौसम विभाग ने 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कोटा, जोधपुर, उदयपुर संभाग में तेज बारिश की संभावना। जानें ताज़ा मौसम अपडेट और अगले हफ्ते का पूर्वानुमान।

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के 28 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन के पश्चिम की ओर खिसकने से आने वाले तीन दिनों में कोटा, जोधपुर और उदयपुर संभाग में कई स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है।

शनिवार को प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिली। अजमेर जिले में करीब तीन इंच वर्षा रिकॉर्ड की गई, जबकि किशनगढ़ में 80 मिमी तक बारिश हुई। पाली, जालोर और जैसलमेर के विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा।



रामदेवरा मेले में राहत की बारिश

जैसलमेर के प्रसिद्ध रामदेवरा धाम में शनिवार रात करीब एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई। इस दौरान मेले में शामिल श्रद्धालुओं को गर्म और उमस भरे मौसम से राहत मिली।

तालाबों में आया जलस्तर

उदयपुर के मदार बड़ा तालाब में लगातार हो रही बारिश से पानी की आवक बढ़ गई है। लगभग 24 फीट क्षमता वाला यह तालाब अब ओवरफ्लो की स्थिति में है और इसका पानी फतहसागर झील में नहर के जरिए पहुंच रहा है।

उमस से बेहाल लोग, तापमान 40 पार

पूर्वी राजस्थान में पूर्वी हवाओं के कारण नमी बढ़ गई है, जिससे उमस का स्तर कई शहरों में 90% तक पहुंच गया। वहीं, बीकानेर और जैसलमेर जैसे सीमावर्ती जिलों में पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है।

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे हैं नए सिस्टम

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक के बाद एक दो सिस्टम विकसित हो रहे हैं, जिनका असर राजस्थान के मौसम पर अगले सप्ताह से साफ दिखाई देगा। इससे खासतौर पर दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story