प्रदेश की 225 एडवोकेट्स बार के चुनाव आज: जयपुर में 21 पदों के लिए 66 प्रत्याशी मैदान में, मतदान शुरू; हाईकोर्ट बार को मिलेगा 42वां अध्यक्ष

जयपुर में 21 पदों के लिए 66 प्रत्याशी मैदान में, मतदान शुरू; हाईकोर्ट बार को मिलेगा 42वां अध्यक्ष
X
राजस्थान में दी बार एसोसिएशन सहित 225 बार में आज चुनाव। 70 हजार वकील वोट करेंगे। जयपुर बार के 21 पदों पर 66 उम्मीदवार मैदान में। हाईकोर्ट बार चुनाव का रिजल्ट भी आज। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, CCTV निगरानी।

राजस्थान में आज वकीलों का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक उत्सव देखने को मिल रहा है। दी बार एसोसिएशन सहित प्रदेश की करीब 225 एडवोकेट बार में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा। इन चुनावों में लगभग 70 हजार वकील अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। नतीजे शनिवार को घोषित किए जाएंगे।

जयपुर बार में 21 पदों पर मुकाबला

जयपुर की दी बार एसोसिएशन, जिसे राज्य की मदर बार भी कहा जाता है, इस चुनाव का प्रमुख केंद्र है। यहाँ 21 पदों के लिए 66 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं।

  1. अध्यक्ष पद पर 7 उम्मीदवार
  2. उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए 5 उम्मीदवार
  3. महासचिव पद के लिए 8 प्रत्याशी
  4. संयुक्त सचिव के लिए 6 उम्मीदवार

इन पदों पर मतदान करने वाले 4,566 वकील वोटर्स हैं।

कड़ी सुरक्षा, CCTV निगरानी और 250 वकीलों की टीम

चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए लगभग 250 वकीलों की टीम बनाई गई है। पूरी प्रक्रिया पर CCTV कैमरों से सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 100 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जयपुर बार का अपना विशेष महत्व है क्योंकि प्रदेश के अधिकतर वरिष्ठ वकील और न्यायाधीशों ने अपने करियर की शुरुआत यहीं से की है। इस बार के अध्यक्ष और महासचिव तक राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद पर पहुंच चुके हैं।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन रिजल्ट आज

गुरुवार को हुए राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के मतदान का परिणाम भी आज घोषित किया जाएगा।

इस चुनाव में वकीलों का उत्साह देखते ही बन रहा था

कुल वोटर्स: 5,519

वोटिंग हुई: 4,745

वोटिंग प्रतिशत: 86%

बम धमकी के बावजूद हाईकोर्ट बार में जबरदस्त मतदान

बीते दिनों हाईकोर्ट को लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही थीं। ऐसे माहौल में सख्त सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया। इसके बावजूद वकीलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story