Rajasthan Rain Update: राजस्थान में झमाझम बारिश, माउंट आबू में झरने बहे; श्रीगंगानगर में हादसा

हरियाणा में आज भारी बारिश।
Rajasthan rain update: राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। जिसकी वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। सिरोही जिले के प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू में रविवार सुबह तेज बारिश हुई। सुबह 5 से 7 बजे के बीच हुई मूसलधार बारिश के बाद हल्की फुहारें चलती रहीं, जिससे क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और निखर गई। झरनों में बहाव तेज हो गया है, जिससे पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ी है।
जयपुर में रविवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। यहां सुबह से ही धूप और बादलों के बीच लुका-छुपी चलती रही। जालोर में बीते पांच दिनों के बाद रविवार को सूरज निकला, वहीं टोंक में बादल छाए रहे। यानी की पूरे प्रदेश का मौसम उतार-चढ़ाव भरा बना हुआ है।
श्रीगंगानगर में 5 साल की बच्ची की मौत
हालांकि, बारिश ने कुछ इलाकों में नुकसान भी पहुंचाया। श्रीगंगानगर जिले के श्रीविजयनगर क्षेत्र में शनिवार रात तेज बारिश के दौरान दो मकानों की छतें गिर गईं। इस हादसे में एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।
29 जिले में अलर्ट जारी
टोंक जिले के बीसलपुर बांध में भी लगातार बारिश के कारण जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रविवार सुबह 6 बजे तक बीते 24 घंटे में बांध में 12 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। हालांकि, रविवार को पानी की गति में थोड़ी गिरावट देखी गई और वर्तमान जलस्तर 313.69 आरएल मीटर पर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के 29 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पूरे राज्य में अब तक सामान्य से 137% अधिक वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है, जो इस बार मानसून की सक्रियता को दर्शाता है।