Special Train: रेलवे ने 1 जुलाई से 5 स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ाया, अब 31 दिसंबर तक कर सकेंगे सफर

Rajasthan Railway News
X

जयपुर से पांच स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ाया। (फाइल फोटो)

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की त्योहारी यात्रा को आसान बनाने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के तहत 5 विशेष ट्रेनों को 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाया है, जिससे 184 यात्राएं बढ़ेंगी।

Special Train: उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए 1 जुलाई 2025 से पांच स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि को आगे बढ़ा दिया है। अब ये ट्रेनें 31 दिसंबर 2025 तक यात्रियों की सेवा में रहेंगी। इस विस्तार से कुल 184 अतिरिक्त फेरे इन ट्रेनों के माध्यम से उपलब्ध होंगे, जिससे त्योहारी सीजन और भीड़भाड़ के समय यात्रा करना अधिक सुविधाजनक हो सकेगा।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी कि गर्मी और त्योहारों के मौसम में यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा होता है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा और डिमांड को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय और स्टॉपेज के अनुसार ही चलेंगी।

बढ़ी सेवा वाली ट्रेनें

1. श्रीगंगानगर–जयपुर–श्रीगंगानगर स्पेशल (04705/04706)

यह ट्रेन श्रीगंगानगर से जयपुर और वापसी में जयपुर से श्रीगंगानगर के बीच चलती है। इस ट्रेन से बीकानेर, चूरू, सीकर और रींगस जैसे स्टेशनों तक यात्रियों को सुविधा मिलती है।

2. सीकर–जयपुर–सीकर स्पेशल (04801/04802)

सीकर और जयपुर के बीच चलने वाली यह ट्रेन प्रतिदिन ऑफिस और कॉलेज जाने वाले यात्रियों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प है। इसकी सेवा अब साल के अंत तक जारी रहेगी।

3. जयपुर–रेवाड़ी–जयपुर स्पेशल (09635/09636)

राजस्थान और हरियाणा के बीच यात्रा करने वालों के लिए यह ट्रेन महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसकी भी संचालन अवधि 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है।

4. सीकर–लोहारू–सीकर स्पेशल (04853/04854)

झुंझुनूं, नवलगढ़ और सूरजगढ़ जैसे कस्बों को जोड़ने वाली इस ट्रेन की सेवा भी अब अतिरिक्त छह महीने तक जारी रहेगी।

5. बाड़मेर–मुनाबाव–बाड़मेर स्पेशल (04879/04880)

पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए अहम यह ट्रेन अब दिसंबर के अंत तक चालू रहेगी, जिससे सीमा से लगे गांवों के लोगों को यात्रा में आसानी होगी।

कोई बदलाव नहीं समय या स्टॉपेज में
रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इन ट्रेनों के टाइम टेबल या स्टेशनों पर रुकने के क्रम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यात्रियों को यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण कराने की सलाह दी गई है, जिससे भीड़भाड़ में कोई परेशानी न हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story